23.1 C
Bhopal
May 1, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, शिक्षक संगठनों ने दी स्कूल शिक्षा मंत्री बधाई

शिक्षक संगठनों ने दी स्कूल शिक्षा मंत्री बधाई

गाडरवारा क्षेत्र के विधायक राव उदयप्रताप सिंह जी के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री की घोषणा से क्षेत्र में प्रसन्नता की लहर है। गाडरवारा विधायक राव उदयप्रताप सिंह इसके पूर्व क्षेत्र के सांसद के रूप में भी प्रतिनिधित्त्व कर चुके हैं। सहज, सरल और विनम्र व्यक्तित्व के धनी ऐसे जनप्रतिनिधि को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने मंत्रिमंडल में स्थान देना निश्चित ही क्षेत्र और क्षेत्रवासियों के लिए गौरव की बात है। ज्ञात हो कि दशकों से अपने जनप्रतिनिधि को सूबे के मंत्रीमंडल में देखने की बाट जोह रहे विधानसभा गाडरवारा के नागरिक और कर्मचारी – अधिकारी इस खबर को सुनकर अत्यंत प्रसन्न हुए। अपनी ख़ुशी जाहिर करने अनेक नागरिकों एवं शिक्षा विभाग से जुडे लोगों ने लक्ष्मी टाऊनशिप स्थित निवास पर पहुंचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिला अधिकारियों के अलावा प्राचार्य संघ, राज्य शिक्षक संघ, राज्य कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ, प्रांतीय शिक्षक संघ, आजाद अध्यापक संघ सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों एवं चावरपाठा तथा चीचली विकास खण्ड के अनेक कर्मचारियों की उपस्थिति रही। जिनमें अनूप कुमार शर्मा, प्रतुल कुमार इन्दुरख्या, एस के मिश्रा, जयमोहन शर्मा,महेश अधरूज, संदीप स्थापक, नागेन्द्र त्रिपाठी, सुशील शर्मा, सतीश नाईक, चन्द्रकांत विश्वकर्मा, राजेश गुप्ता, संजय सोनी, मलखान मेहरा, योगेंद्र झारिया,लक्ष्मीकांत कौरव, दौलत सिंह पटेल, विजेंद्र कौरव, विक्रम शर्मा,मधुसूदन पटैल, शैलेन्द्र यादव, सुमित यादव, विजय नामदेव, राघवेन्द्र चौधरी, मनीष शंकर तिवारी, वेणीशंकर पटेल,मनमोहन शर्मा, बलदेव खंगार, कमलेश त्रिपाठी, विजय नामदेव, पुरूषोत्तम बसेडिया, सूर्यकांत पाठक, सचीन्द्र गुप्ता, राजकुमार श्रीवास्तव, हरिदास वर्मा, राजकुमार दुबे, समीम कुरैशी, रमेश पटैल, खीरसिह पटैल, राधेश्याम, श्रीराम पटैल, मोहन पटैल, सरदार घोषी, विजय नागा, कमलेश कौरव, दीपक दुबे, राघवेन्द्र चौधरी के साथ अनेक शिक्षक एवं प्राचार्य उपस्थित रहे।

उक्त अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार एवम प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल सहावन सुशील शर्मा ने अपनी साहित्यिक कृतियां स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदयप्रताप सिंह को भेंट कीं।

इस अवसर पर शिक्षक प्रतिनिधि नागेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि हमारी विधानसभा को शिक्षा विभाग की कमान मिलना हमारे लिए भी अत्यंत जिम्मेदारी की बात है। निश्चित ही एक-एक शिक्षक अपने कर्तव्य निर्वहन से इस जिम्मेदारी को निभाएंगे।

Aditi News

Related posts