जन आक्रोश यात्रा का कामती में हुआ भव्य स्वागत,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई गई
गाडरवारा ।ग्राम कामती में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जिनेश जैन के फार्म हाउस पर मनाई गई । सर्वप्रथम दोनों महापुरुषों के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनका स्मरण किया गया । इस अवसर पर जन आक्रोश यात्रा में शामिल कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, सह प्रभारी संजय कपूर,विधायक श्रीमती सुनीता पटेल,तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा, पूर्व विधायक संजय मसानी, दीनदयाल ढिमोले,जिला कांग्रेस संगठन मंत्री संदीप पटेल,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने गांधी जी को याद करते हुए कहा कि हम दोनों महापुरुषों को नमन करते हैं हमें महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलना है । हमें डरना नहीं है। देश के वर्तमान हालात को देखते हुए सत्य अहिंसा प्रेम का मार्ग दिखाने वाले गांधी जी के विचारों को आत्मसात करते हुए समाज के विकास में हमें निरंतर अग्रसर रहना है l महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में कांग्रेस नेता अशोक काबरा, सुरेंद्र पटेल मझले भैया, मनीष राय, मोना कौरव, देवेंद्र पटेल, सुरेंद्र ढिमोल, छोटे राजा कौरव, दिग्विजय सिंह,बसंत तपा,उमा गुप्ता सुभाष राय,विनोद राजोरिया, राजेंद्र राजोरिया,जगमोहन पटेल,रजनीश दीक्षित दिनेश ढिमोले,जगदीश ममार देवेंद्र पटेल,जगमोहन पटेल,प्रसन्न शर्मा,राजू वर्मा,अंशुल शर्मा, हेमंत वर्मा,जितेंद्र पटेल,देवराज कौरव,चंदन कौरव,जय पाठक, रूपेश राय,सतीश सैनी,अवधेश रुसिया,राजीव दुबे,अभिषेक कौरव,आयुष अग्रवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष संगीता जायसवाल,राधेश्याम कौरव,सुरेंद्र पहारिया, मनोज शर्मा,अशोक जैन,सर्वेश्वर पांडे, रतनदीप जायसवाल, कमलेश सेन, रामेश्वर अग्रवाल,आयुष जैन, मनीष शुक्ला, जगमोहन गुर्जर, मनीष कौरव,हरिसिंह अहिरवार, नेतराम श्रीवास,राधेश्याम सराठे,सुखदेव शर्मा राजदीप दुबे,शिवम चौकसे, चंकी दीक्षित,सहित कांग्रेस मोर्चा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।