इंदौर में हुई मिस एमपी कंपटीशन में गाडरवारा की बेटी कृष्णा चौधरी ने मिस एमपी का खिताब जीतकर गाडरवारा का नाम रोशन किया । ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 2022 में कृष्णा ने मिस मालवा का खिताब जीतकर नगर का नाम रोशन किया था इंदौर में हुई मिस एमपी को ऑर्गेनाइजर डॉक्टर जानवी ने किया था कृष्णा चौधरी गाडरवारा के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी सुजीत चौधरी की पुत्री है इस अवसर पर सभी शुभचिंतकों द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। मिस m.p शो जीतने के बाद उन्नति सिंह इंटरनेशनल फैशन शो जयपुर के लिए रवाना हुई जयपुर के फैशन शो को कोरियोग्राफर अभिजीत सिंह जी करेंगे।