37.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे “आपरेशन प्रहार” के तहत अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे “आपरेशन प्रहार” के तहत अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही।

*थाना मुंगवानी अंतर्गत 200 पाव देशी शराब 100 पाव अंग्रेजी शराब सहित एक मोटरसाईकल जप्त।*

उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु जिले में अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा विशेष अभियान आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की जावे साथ ही सर्चिंग अभियान चलाया जाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध कारोबारियों की धरपकड की जावे। निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक, नागेन्द्र पटेरिया के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार कार्यवाही की जा रही है।

*थाना मुंगवानी अंतर्गत 2 आरोपियों से 200 पाव देशी शराब 100 पाव अंग्रेजी शराब सहित एक मोटरसाईकल जप्त:-* थाना मुंगवानी पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त के दौरान देखा गया कि एक मोटर साईकल चालक नरसिहपुर तरफ से बस स्टेण्ड की ओर आ रहा है, चालक पुलिस को देखकर घबराता हुआ तुरन्त अपनी मोटरसाईकल वापस मोडकर भागने की कोशिश करने लगा जो मोटरसाईकल एकदम से मोडने से मोटरसाईकल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई एवं मोटरसाईकल में सवार व्यक्ति मोटरसाईकल छोडकर दौडते हुआ जाने लगे जिसकी मोटर सायकल पर दो प्लास्टिक की बोरी पीछे दोनों तरफ बंधी हुई थी, जो शक होने पर मय स्टाफ व राहगीर गवाहान के उसका पीछा किया तो वह वही रोड लगे गन्ने के खेत मे घुस गया जिसकी तलाश खेत में की गई जो अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया तलाशी पर नही मिला। तलाश उपरांत वापस आकर उसके व्दारा छोडी गई मोटर साईकल नीले काले रंग की बिना नंबर प्लेट की मेटर साईकल की तलाशी समक्ष गवाहान के लेने पर गाडी मे पीछे दोनो तरफ दो प्लास्टिक के बोरी बंधे मिली जिसमे तीन-तीन पेटी कुल 6 पेटी अवैध शराब रखी मिली जिसमें कुल 100 पाव अंग्रेजी एवं 200 पाव देशी शराब जप्त की गयी। उक्त मोटरसाईकल के चालक आरोपी जो फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जावेगा। आरोपी के विरूद्ध थाना मुंगवानी में अपराध क्रमांक 279/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीवद्ध किया गया है।

*कार्यवाही में मुख्य भूमिका :-* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुंगवानी, उनि मुकेश विसेन, सउनि रफी अहमद, आरक्षक ओमप्रकाश सनोडिया, आरक्षक महेन्द्र वावरिया की मुख्य भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts