29.3 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, शिशु मंदिर में हिन्दी दिवस मनाया गया

शिशु मंदिर में हिन्दी दिवस मनाया गया

गाडरवारा । स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में हिंदी दिवस कार्यक्रम कृष्णमुरारी अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य व संतोष जी शर्मा समाज सेवी की अध्यक्षता में मनाया गया । इस अवसर पर भैय्या बहिनों ने हिन्दी लेखन और संभाषण में भाग लिया व विध्यालय के पूर्व छात्र इकबाल सिंह उच्चाधिकारी भारतीय सेना के जो अनंतनाग सीमा पर तैनात हैं ने स्वरचित काव्य रचना की आडियो हिन्दी दिवस पर विध्यालय को भेजा गया था उसे कार्यक्रम में सुनाया गया ।
वहीं दूसरी ओर मुख्य अतिथि अग्रवाल, सुनील शर्मा प्राध्यापक, भगवान दास त्रिपाठी, अशोक मोलासरिया ने अपने उद्बोधन में हिन्दी की महत्ता को बताते हुए मातृभाषा को अपने जीवन में प्राथमिकता के आधार पर दिनचर्या का अंग बनाने के लिए विचार व्यक्त किए । आगे वक्ताओं ने कहा कि हिंदी से राष्ट का स्वाभिमान ऊचाईयों तक पहुंचता है इससे द्रढता और मजबूती के साथ एकात्म भाव संचारित होता है जो राष्ट जीवन की महती आवश्यकता है ।
इस अवसर पर प्रतिभागियों, साहित्यकार अग्रवाल व समाज सेवी संतोष शर्मा का प्रतीक चिन्ह देकर अनूप जैन सम्मानित करते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया ,इस अवसर पर प्राचार्य दिनेश शर्मा, विपिन श्रीवास्तव, हिंदी प्रमुख रश्मि पांडे आचार्य परिवार उपस्थित थे ।

Aditi News

Related posts