37.3 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,आपसी रंजिश को लेकर पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देेने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, देसी पिस्टल एवं दो कारतूस जप्त

आपसी रंजिश को लेकर पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देेने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, देसी पिस्टल एवं दो कारतूस जप्त

थाना बेलबाग में दिनंाक 12-12-23 की रात लगभग 11-45 बजे शबाना उर्फ टोला खान उम्र 30 वर्ष निवासी लकड़गंज ने लिखित शिकायत की कि दिनंाक 12-12-23 को रात लगभग 9-30 बजे वह घर में आग ताप रही थी तभी 2 लोग सफेद रंग की एक्सिस में मुंह में कपड़ा बांधकर उसके घर के सामने आये एक्सिस खड़ी कर गाली गलौज करने लगेे, उसने गालियंा देने से मना किया तो एक लड़के ने पिस्टल दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी, आज उसके भाई बजीर खान के लड़के मुशाहिद के केस केा लेकर रंजीशन 2 अज्ञात व्यक्ति मुंह में कपड़ा बंाधकर एक सफेद रंग की एक्सिस लेकर आये बोले कि टोला कहंा है बुलाओ टोला को जान से खत्म करना है उनके इतना कहने पर वह चिल्लाई, उसके परिवार के भाई बजीर खान एवं भाभी जीनत एवं आसपास के लोग आ गये जिन्हें देखकर दोनों अपनी एक्सिस छोड़कर फूटाताल की तरफ भाग गये। लिखित शिकायत पर धारा 294, 506, 34 भादवि तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिय गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्रभ् समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा के मार्गनिर्देशन में थाना बेलबाग एवं क्राईम ब्रंाच की टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, घटना कारित करने वाले आरोपी लंलित कालोनी तरफ भागते हुये दिखे, जेल के पीछे घेराबंदी करते हुये घटना कारित करने वाले करण सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी रतन कालोनी, एवं सहज सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी नर्मदा ओवेन्यू थाना गोरखपुर को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त देशाी पिस्टल जिसमें 2 राउंड लोड से जप्त करते हुये दोनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष् पेश करते हुये दोनों को जेल में निरूद्ध कराया गया है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सदिक अली, नीरज तिवारी आरक्षक राहुल अहिरवा एवं थाना बेलबाग कें उप निरीक्षक विजय धुर्वे, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र उपाध्याय, जोगेन्दर, शेर सिंह , राजेश , अनुराग सिंह, मिथलेश पवन की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts