27.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,पनागर पुलिस की कार्यवाही, जुआ के फड़ पर छापा, 6 जुआरी गिरफ्तार, 38 हजार 600 रूपये जप्त

पनागर पुलिस की कार्यवाही, जुआ के फड़ पर छापा, 6 जुआरी गिरफ्तार, 38 हजार 600 रूपये जप्त

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्ग दर्शन थाना पनागर की टीम द्वारा 6 जुआरियों को जुआ हुये रंगे हाथ पकडते हुये 38 हजार 600 रूपये जप्त किये गये है।

 

थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिंह ने बताया कि दिनांक 25/12/23 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की मुड़िया रोड नहर के पास सोनू यादव, जवाहर अहिरवार अपने साथियों के साथ ताश के पत्तो पर रूपयो का हार जीत का दाव लगवा कर जुआ मन्ना खेल रहे हैं , सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान मुडिया नहर के पास दबिश दी जहां कुछ लोग नहर के पास खेत में लगे बिजली के खंबे में जल रहे बल्ब की रोशनी में ताश के पत्तो पर रूपये से हार जीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जो पुलिस को देखकर खेतो में भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम- पता पूछने पर अपने नाम सोनू यादव उम्र 35 वर्ष निवासी नईबस्ती परियट थाना पनागर, बन्टी उर्फ भारत खटीक निवासी खटीक मोहल्ला बडी खेरमाई थाना हनुमानताल, जवाहर अहिरवार उम्र 49 वर्ष निवासी नई बस्ती परियट पनागर, भुवन सोनी उम्र 52 वर्ष निवासी मढई रांझी, इन्दरपाल सिंह गढेवाल उम्र 32 वर्ष निवासी दस्सी पण्डा की गली थाना गोहलपुर, शुभम बर्मन उम्र 22 वर्ष निवासी नई बस्ती परियट पनागर बताये, जुआरियों के पास व फड से नगदी 38 हजार 600 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते जप्त करते हुऐ सभी के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 

*उल्लेखनीय भूमिका:-* जुआरियों को पकड़ने में उप निरीक्षक मयंक यादव, जी.सी.चौधरी, सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक अरविंद डोंगरे, आरक्षक देशपाल, कुलदीप, मोनू, रवि वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts