29.3 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

करेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लगभग 8 लाख रूपये कीमत की 40 किलोग्राम अवैध गांजा सहित उडीसा के दो तस्कर गिरफ्त में

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में “आपरेशन प्रहार” के तहत थाना करेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लगभग 8 लाख रूपये कीमत की 40 किलोग्राम अवैध गांजा सहित उडीसा के दो तस्कर गिरफ्त में।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त सक्रीय अपराधियों के सख्ती से कार्यवाही करने हेतु *”आपरेशन प्रहार”* चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थ का विक्रय व परिवहन के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं।
मुखबिर की सूचना पर की गयी कार्यवाही :- दिनांक 07.10.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एनएच 44 स्थित रांकई रोड पर बने ओव्हर ब्रिज के नीचे बड़ी मात्र में अवैध गांजा लेकर आने वाले है जो किसी ग्राहक को बेचने की फिराक में है। सूचना प्राप्त होते ही आवश्यक वैधानिक कार्यवाही उपरान्त पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी की गयी दौरान घेराबंदी मुखबिर के बताए अनुसार हुलिया के दो व्यक्ति दिखे जो अपने कब्जे में भरी हुयी प्लास्टिक की दो बोरियां रखे हुए थे जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया गया जिन्हे हिकमत अमली के साथ पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रोका जाकर गिरफ्त में लिया गया।
अवैध गांजे की तस्करी में लिप्त दोनों आरोपी उडीसा के निवासी है, जो उडीसा से बेचने लेकर आये थे 8 लाख कीमत का 40 किलोग्राम अवैध गांजा :-अवैध गांजे की तस्करी में लिप्त आरोपियों को गिरफ्त में लेने के उपरान्त पुलिस टीम द्वारा नाम पूछे जाने पर शिशुकांत पारीछा पिता राजकिशोर पारीछा, उम्र 29 साल निवासी ग्राम अंतरवा, थाना उडवा, जिला गजापति, उडीसा एवं दूसरे का नाम संतोष नायक पिता कमिल नायक, उम्र 36 साल, निवासी ग्राम डिंगासर्गी, थाना मोहना, जिला गजापति, उडीसा होना बताया गया। दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके संयुक्त कब्जे से दो प्लास्टिक की बोरी में 8 लाख मूल्य का 40 किलोग्राम अवैध गांजा जप्त करने में सफलता प्राप्त हुयी।

दोनों आरोपियों के विरूद्ध दर्ज किया गया है, एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण :-उडीसा निवासी अवैध गांजे की तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध थाना करेली में अपराध क्रमांक 920/223 धारा 8, 20 (b) (ii) एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है।
अवैध गांजे की तस्करी में लिप्त उडीसा के दो गिरफ्तार आरोपियों द्वारा लाये गये गांजे के मूल स्त्रोत के संबंध में की जा रही है जांच :-थाना करेली अंतर्गत 8 लाख कीमत के 40 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार आरोपी शिशुकांत पारीछा पिता राजकिशोर पारीछा, उम्र 29 साल निवासी ग्राम अंतरवा, थाना उडवा, जिला गजापति, उडीसा एवं दूसरे का नाम संतोष नायक पिता कमिल नायक, उम्र 36 साल, निवासी ग्राम डिंगासर्गी, थाना मोहना, जिला गजापति, उडीसा द्वारा जिले में उडीस से गांजा लाकर बेचनें के संबंध में उनसे गहनता से तस्दीक की जा रही है ताकि अवैध गांजे के मूल स्त्रोत का पता लगाया जा सके।
आरोपियों की गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका-उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में अति. पुलिस अधीक्षक, नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करेली, निरीक्षक आशीष धुर्वे, चौकी प्रभारी आमगांव उनि संजय सूर्यवंशी, उनि पीयूष साहू, सउनि ओपी मालवीय, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र पटैल, आरक्षक हसन रजा, आरक्षक आसिफ खान, आरक्षक यमन, आरक्षक कपित सेन, आरक्षक, सायबर सेल नरसिंहपुर से उनि प्रिंसी साहू, अभिषेक सूर्यवंशी, आरक्षक नीरज डेहरिया, आरक्षक भास्कर सतनामी, सायबर सेल जबलपुर से रूही ज्योतिषि की मुख्य भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts