34.5 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

मतगणना को दृष्टिगत रखते पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह ने ली जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक

मतगणना को दृष्टिगत रखते पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह ने ली जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक

कहा विधान सभा चुनाव 2023 की होने वाली मतगणना एवं विजय जुलूस को शांतिपूर्व सम्पन्न कराना हमारा प्रमुख उद्देश्य है

मतगणना एवं विजय जुलूस के दौरान शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु रहेगी त्रिस्तरीय चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

दिनॉक 3-12-2023 को प्रातः 07 बजे विधान सभा चुनाव 2023 के मतों की गणना जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय अधारताल में किया जाना प्रस्तावित है।

मतगणना को दृष्टिगत रखते हुये आज दिनॉक 1-12-23 को पुलिस कंट्रोलरूम जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, की उपस्थिति में बैठक ली गई। बैठक में जिले में पदस्थ समस्त नगर पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी , उप पुलिस अधीक्षक सहित समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात तथा चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा बैठक मे विधान सभा चुनाव 2023 की होने वाली मतगणना एवं विजय जुलूस को शांतिपूर्व सम्पन्न कराने हेतु थाना प्रभारियों से थाना क्षेत्र कें संवेदनशील स्थानों की जानकारी लेते हुये विजय जुलूस आदि के मार्ग के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गयी, एवं निर्देशित किया गया कि सामुदायिक सौहार्द्र एंव कानून व्यवस्था बनाये रखने में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिये, छोटी से छोटी घटना की सूचना पर, घटना का बारीकी से विषलेषण करते हुये विधिसंगत निष्पक्ष कार्यवाही की जाये । चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित किया जाये।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने बताया कि मतगणना के दौरान शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु त्रिस्तरीय चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुबह 5 बजे से लगायी गयी है।*

 A – आउटर कार्डन व्यवस्था –

💮 मुख्य परिसर प्रवेश द्वार क्रमांक 01 कृषि नगर कॉलोनी वाला (यह प्रवेश द्वारा पूर्णतः बंद रहेगा)

💮 आईसीएच के पीछे स्थित मैदान पार्किगं (एजेन्ट एवं शासकीय कमिर्यों के वाहन हेतु)

💮 आईसीएच प्रवेश द्वार (यहां से एजेंटो तथा शासकीय कमिर्यों को प्रवेश दिया जावेगा)

💮 आईसीएच के बाजू में स्थित प्रवेश द्वार (यहां से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पास प्राप्त मीडिया कमिर्यो को प्रवेश दिया जावेगा जोकि मशीनरी टेस्टिगं, ट्रेनिंग एवं डेमोन्ट्रेशन यूनिट के बाजू में स्थित रिक्त मैदान में वाहन को पार्क करेगें)

💮 मुख्य परिसर प्रवेश द्वार क्रमांक 02 (पूर्णतः बंद रहेगा)

💮 मुख्य परिसर प्रवेश द्वार क्रमांक 03 हनुमान जी मंदिर के बाजू में स्थित (यहां से वरिष्ठ अधिकारियों एवं प्रत्याशियों को वाहन सहित पार्किग स्थल तक प्रवेश दिया जावेगा)

💮 अधारताल तिराहा से महाराजपुर करौंदा नाला तक गलियों की व्यवस्था

B – इनर कार्डन व्यवस्था

💮 इस व्यवस्था में हेलीपेड पार्किग स्थल

💮 हेलीपेड पार्किग स्थल मैदान (जहां से एजेन्टो ंएवं शासकीय कर्मचारियों को प्रीकास्ट वॉल की ओर प्रवेश दिया जावेगा)

💮 हेलीपेड से लकेर प्रीकास्ट वॉल के सामने तक जहां से विधानसभा वार एजेंटो को विभाजित किया जावेगा ।

💮 आंतरिक प्रवेश द्वार क्रमांक 01 से लेकर मशीनरी टेस्टिगं, ट्रेनिगं एवं डेमोन्ट्रेशन यूनिट के बाजू में स्थिति रिक्त मैदान पार्किगं (जहां पर मीडिया कमिर्यो एवं वरिष्ठ अधिकारियो तथा प्रत्याशी के वाहनों को पार्क कराया जावेगा तक मार्ग में पैदल पेट्रोलिंग

💮 मशीनरी टेस्टिगं, ट्रेनिंग एवं डेमोन्ट्रेशन यूनिट के सामने रिक्त मैदान में वाहनों की पार्किग के उपरांत मीडिया कर्मियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों को अंदर की ओर प्रवेश दिया जावेगा तिराहा व्यवस्था-

💮 मशीनरी टेिस्टंग, ट्रेनिंग एवं डेमोन्ट्रेशन यूनिट के बाजू में स्थिति रिक्त मैदान पार्किगं (निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत फोटोयुक्त पहचान पत्रधारी मीडिया कर्मी, प्रत्याशियों की पार्किग)

💮 रिछाई रोड की ओर प्रवेश द्वार जोकि मशीनरी टेस्टिगं, ट्रेनिंग एवं डेमोन्ट्रेशन यूनिट के बाजू में स्थिति रिक्त मैदान से सीधे चलकर आगे की ओर स्थिति है

💮 स्ट्रॉग रूम के बाजू में स्थित खेत व्यवस्था

C – मतगणना आंतरिक परिसर व्यवस्था

💮 प्रवेश द्वार क्रमांक 01 (परिसर के अंदर कृषि प्रौद्योगिकी सूचना केन्द्र बिल्डिंग के सामने) – (यहां से विधानसभा पनागर, सिहोरा, पूर्व एवं पश्चिम के एजेन्टो/प्रत्याशियों को बिना मोबाईल फोन के प्रवेश दिया जावेगा)

💮 प्रवेश द्वार क्रमांक 02 (परिसर के अंदर) – (यहां मतगणना ड्युटी के अधिकारियों /कर्मचारियों /मीडिया कर्मिया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को प्रवेश दिया जावेगा)

💮 प्रवेश द्वार क्रमांक 03 (परिसर के अंदर) – (यहां से विधानसभा केण्ट, उत्तर-मध्य, बरगी एवं पाटन के एजेन्टों/प्रत्याशियों को बिना मोबाईल फोन के प्रवेश दिया जावेगा)

 

निर्धारित पार्किंग में वाहन रखने के पश्चात प्रत्याशी, चुनाव अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता, प्रवेश हेतु पैदल निर्धारित गेट से जारी परिचय पत्र धारण कर प्रवेशद्वार पर चैकिंग उपरांत प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना भवन कें अंदर इलेक्ट्रानिक डिवाईस जैसे मोबाईल, कैल्कुलेटर, लैपटॉप, स्मार्टवॉच तथा बैग, खाद्य सामाग्री आदि ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

इसके अलावा विजय जुलूस की व्यवस्था भी पृथक से लगायी गयी हैं ।

Aditi News

Related posts