37.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर, पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाये पूर्णतः अंकुश, अवैध कारोबारियों की जावे धरपकड

नरसिंहपुर,जिले में अवैध सट्टा, जुआ की रोकथाम हेतु जिला अंतर्गत चलाया जा रहा विशेष अभियान, पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाये पूर्णतः अंकुश, अवैध कारोबारियों की जावे धरपकड।

उल्लेखनीय है कि जिले में जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ के व्यापार, अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, गुण्डे एवं बदमाशों की धरपकड एवं अपराध तथा अपराधियों पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में संचालित जुआ-सट्टा एवं अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु अवैध कारोबारियों की धरपकड की जावे एवं उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावे।

*थाना करेली क्षेत्र में सट्टे के अवैध कारोबार में लिप्त कारोबारियों की की गयी धरपकड :-* दिनांक 21.12.23 को थाना करेली पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर अलग अलग स्थान पर रेड कार्यवाही की गयी जो तलापार के पास करेली बस्ती में रामकुमार नामदेव पिता हरप्रसाद नामदेव उम्र 60 साल निवासी करेली बस्ती को पकड कर उसके पास से एक सट्टा पट्टी, एक पेन, नगद 860 / रू व बरिया के पेड के नीचे नरसिह वार्ड करेली से जाहिर खान पिता वहीद खान उम्र 32 साल निवासी नरसिह वार्ड करेली के पास से एक सट्टा पट्टी, एक पेन ,नगदी 1120 रू व काली मंदिर के पास नृसिह वार्ड से सूरज मेहरा पिता राम विशाल मेहरा निवासी ग्राम गोगावली से एक सट्टा पट्टी ,एक पेन ,नगदी 760/ रू जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है ।

*जुआ एवं सट्टे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना हेतु सक्रीय किये गये है मुखबिर :-* पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में जुआ एवं सट्टे के आवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना प्राप्त करने हेतु मुखबिरों को सक्रीय किया गया जिला अंतर्गत सूचना अनुसार निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।

Aditi News

Related posts