नरसिंहपुर,स्व, देवेन्द्र कुमार शर्मा (पंडा) वरिष्ठ पत्रकार को,सैकड़ो नम आँखों से दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
नरसिंहपुर। जनसरोकार को सर्वाेपरि रखकर कार्य करने वाले पत्रकार देवेन्द्र शर्मा पंडा जी हम सब लोगों के दिलो दिमाग में हमेशा रहेंगे। उन्होने निष्पक्ष भाव से समसायिक मुद्दों को शासन-प्रशासन के सामने रखा। उक्त बात शगुन मैरिज गार्डन में वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र शर्मा पंडा जी को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी ने कही। श्री सोनी ने कहा कि हर विचारशील व्यक्ति उनके निधन से दुखी है। पूर्व विधायक सुनील जायसवाल ने उनसे जुड़े कई संस्मरण बताते हुए कहा कि उनका परिचय क्षेत्र पूरे होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में था वे आम आदमी की आवाज रहे। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मैथिलीशरण तिवारी ने कहा कि उनके निधन से जिले को बड़ी क्षति हुई है। पूर्व मंडी अध्यक्ष अश्विनी धौरेलिया ने कहा कि पंडा जी की कार्यशैली के कारण हर व्यक्ति ने उन्हें अपना माना। बेवाकी से उन्होने अपनी बात रखी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत ने बताया कि समय-समय पर उनका मागदर्शन मिलता रहा। उक्त मौके पर इंजी. सुनील कोठारी, डॉ. संजीव चांदोरकर, एड. चौधरी जोगेन्द्र सिंह, एस.के. चतुर्वेदी, सुबोध शर्मा, अशोक त्रिपाठी, डॉ. गणेश सोनी, नीलू राय, अजय दुबे, बंटी सलूजा, अमर नौरिया, सुनील प्रजापति के अलावा अन्य वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री पंडा ने जनसामान्य की समस्याओं को मुखरता से उठाया। वे हमेशा रचनात्मक, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो में अग्रणी रहते थे और जाति-धर्म से हटकर उनके संबंध रहे। यही कारण है कि उनके निधन से हर वर्ग को गहरा दुख हुआ है। श्रद्धांजलि का संचालन नीलेश जाट एवं आभार प्रदर्शन अस्सू नेमा ने किया।