34.5 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,उच्च न्यायालय के निर्देश पर ग्राम उमरिया में की गई चरनोई भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही जारी

उच्च न्यायालय के निर्देश पर ग्राम उमरिया में की गई चरनोई भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही जारी l

नरसिंहपुर करेली मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय में ग्राम उमरिया चिंकी निवासी गणेश प्रसाद साहू ने ग्राम के समीप स्थित लगभग 800 एंकड गौ वंशो को चरने वाली भूमि पर रसूखदार, मालगुजारों ,और अतिक्रमणकारियों ने अपने कब्जे में लेकर पिछले कई वर्षों से गन्ना, चना ,मसूर की खेती की जाने की लेकर चरनोई भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ,कलेक्टर, तहसीलदार को ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने को लेकर उच्च न्यायालय में अपने वकील राम चरण साहू के माध्यम से जनहित याचिका दायर की थी l उच्च न्यायालय के निर्देश पर आज मंगलवार को चरनोई की भूमि पर अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर करेली तहसीलदार निर्मल पटेल ने ग्राम की उमरिया की चरनोई भूमि,का अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर अपने पटवारी कोटवारों के साथ लेकर चरनोई भूमि में पहुंचे और देखा कि बड़ी संख्या में चरनोई भूमि पर अतिक्रमणकर गन्ना,चना की खेती की जा रही है और इस भूमि के आसपास तार बाउंड्री की गई है l दो ट्रैक्टरों के द्वारा तार बाउंड्री को अलग करवाया गया और तों और इस भूमि पर नलकूप मोटर पंप लगाकर खेती की जा रही है खेती करने के दौरान खेत में बिजली का नंगा तार लगा कर तार में करेंट लगाकर वन्य प्राणियों राष्ट्रीय पक्षी मोर, हिरण ,सुअर को भी मारे जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है l भूमि के पास ही सागोन के वृक्षों का जंगल लगा हुआ है इन सागोन के वृक्षों को भी काटा जा रहा है l सागोन के पेड़ो की कटाई को आसानी से देखा जा सकता है l लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने अपने स्पष्ट पत्र लिखा था कि तीन साल से ज्यादा नौकरी करने बालो को ट्रांसफर किया जाए l पत्र की खुली आवहेलना की जा हे रही हे इस पत्र की खुली आवहेलना करते हुए यहां पर पदस्थ पटवारी देवेंद्र कुमार बैरागी पिछले 15 वर्षों से ज्यादा तैनात होने पर इनकी देखरेख में चरनोई की भूमि पर अतिक्रमण करवाया जा रहा है और सागोन के पेड़ो को भी कटवाया जा रहा है l वृक्षों की कटाई के समय वन्य प्राणी राष्ट्रीय पक्षी मोर , हिरण जंगली सुअर को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है l और इनकी मौत भी हो रही है l यहां पर महिला सरपंच है पर महिला सरपंच की जगह उनके सरपंच पति ग्राम पंचायत उमरिया चिंकी में अपनी मनमर्जी करते रहते हैं l ई

नके सरपंच पति आज उच्च न्यायालय के निर्देश पर अतिक्रमण मुक्त करने के समय तहसीलदार ,पटवारी ,को गुमराह करते हुए अपनी बात रखते रहे भूमि पर अतिक्रमण युक्त भूमि को सिकमी लेने रहने वाले डॉक्टर रंजन विश्वास ने अपनी भूमि बिजली के नंगे तार लगाकर वन्य प्राणियों को नुकसान पहुंचा कर मौत के मुंह में पहुंचने की कोशिश की जा रही है समाचार लेकर जाने तक तहसीलदार करेली के द्वारा अतिक्रमण भूमि को मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही थी l चरनोई भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के समय भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड से नियुक्त मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि ,जी सीसीआई के प्रदेश प्रेस संयोजक भागीरथ तिवारी पत्रकार अभय हिंदुस्तानी ,शैलेंद्र तिवारी आशीष दुबे आदि उपस्थित रहे l

Aditi News

Related posts