28.2 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
धर्म

महाष्टमी के मौके पर पूजा पंडालों में उमड़ा आस्था को सैलाब  भक्तों ने श्रद्धा भाव से की मां शक्ति के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा

जितेंद्र दुबे शाहनगर 

महाष्टमी के मौके पर पूजा पंडालों में उमड़ा आस्था को सैलाब 

भक्तों ने श्रद्धा भाव से की मां शक्ति के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा

शाहनगर ।शारदीय नवरात्र के अष्टमी पूजा के मौके पर मंगलवाल क शाहनगर के विभिन्न देवी माता के बङी मढिया खेर माता आंत क्वारी माता एवं देसाई दाई स्थानों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ी। भक्तों ने पूरे विधि विधान के साथ मां आदि शक्ति के अष्टम स्वरूप माता महागौरी की पूजा अर्चना की। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में अष्टमी पूजा का उत्साह देखने लायक थी। मंगलवार को अहले सुबह से ही नगर के दर्जन से अधिक देवी मन्दिरों में भक्तो की भीड़ उमड़ने लगी थी। इस दौरान माता के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे भक्तो ने अटूट आस्था के साथ माता का आह्वान किया और माता को अठवाई चुनरी श्रृंगार का समान अर्पण करने के साथ ही प्रसाद का भोग लगाया। एवं परिवार की खुशहाली सुख समृद्धि की कामना करते माता से आशीर्वाद लिया ।

Aditi News

Related posts