24.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
धर्म

शत चंडी चंडी महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन 9 अप्रैल से शुरू 

भागीरथ तिवारी करेली

शत चंडी चंडी महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन 9 अप्रैल से शुरू 

करेली जनपद पंचायत चावरपाठा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डुंगरिया के मां नर्मदा नदी के किनारे स्थित केसला देवी धाम केशव घाट केसला टोला में नव कुण्डीय श्री शत चंडी महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा आयोजन श्री श्री 1008 ब्रम्हलीन तपोनिष्ठ संत रामदास महाराज की पुण्य स्मृति में 9 अप्रैल चैत्र प्रतिपदा मंगलवार से 18 अप्रैल गुरुवार तक मंगलवार तक किया जा रहा है महायज्ञ की पूर्णाहुती 17 अप्रैल दिन बुधवार को की जाएगी कन्या भोज भंडारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम 18 अप्रैल दिन गुरुवार को किया जाएगा l यज्ञ संरक्षण श्री श्री संता श्री हनुमान जी महाराज, संयोजक पंडित धनंजय पांडे छोटे महाराज रूद्र काशी वाले द्वारा किया जा रहा है l कथा व्यास पंडित वैभव कृष्ण शास्त्री , यज्ञाचार्य पंडित बीकेंद्र चौबे के द्वारा महायज्ञ और राम कथा का आयोजन किया जा रहा l

Aditi News

Related posts