37.9 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

शा० हाई स्कूल निमावर में दों दिवसीय योग शिविर का आयोजन प्रारंभ नवाचारी शिक्षक संजय श्रीवास्तव की अनूठी पहल

शा० हाई स्कूल निमावर में दों दिवसीय योग शिविर का आयोजन प्रारंभ

नवाचारी शिक्षक संजय श्रीवास्तव की अनूठी पहल

गाडरवारा। आज गुरुवार को शा० हाई स्कूल निमावर में विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर दों दिवसीय योग शिविर का आयोजन गत दिवस प्रारंभ हुआ। नवाचारी शिक्षक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यार्थियों की योग में रुचि होने के कारण उन्होंने यह कार्यक्रम रखा। सभी विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया जिसमें उपयोगी योग जैसे- योगासन, ध्यान, सूक्ष्म व्यायाम व प्राणायाम के बारे में जानकारी प्रदान की गई साथ ही विद्यार्थियों के संग सामान्य योगाभ्यास कार्य भी सम्पन्न किया। उन्होंने योगासन का महत्व बताते हुए योग से होने वाले लाभ को भी उजागर किया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सहित समस्त स्टॉफ इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहा। संजय श्रीवास्तव ने योग की दैनिक जीवन में उपयोगिता को स्पष्ट करते हुए विद्यार्थियों से प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर योग करने की बात कहीं। उन्होंने कहा- “योग, ध्यान और व्यायाम से, होते स्वस्थ प्रखर। प्रतिदिन इनको कीजिये- बुद्धि, तेज और धैर्य में, सभी जाओगे निखर।” साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों हेतु आगामी समय में शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त, प्रत्येक सप्ताह में बुधवार के दिन प्रातःकाल योगाभ्यास हेतु विद्यालय में शिविर लगाने की बात कहीं। उनके द्वारा बताया गया कि विद्यालय में शासन के नियमानुसार 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम भी कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों के साथ पूर्ण कराया जाएगा।

Aditi News

Related posts