27.1 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, बीटीआई स्कूल में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन 12 जनवरी को प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह करेंगे शिरकत

बीटीआई स्कूल में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन 12 जनवरी को

प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह करेंगे शिरकत

गाडरवारा। स्वामी विवेकानंद जयंती एवं युवा दिवस के अवसर पर स्थानीय बीटीआई स्कूल में 12 जनवरी को सुबह 9 बजे से प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की उपस्थिति में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय से जारी निर्देशानुसार सूर्य नमस्कार कार्यक्रम सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर सुबह 10:30 बजे समाप्त होगा। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण , शिक्षक एवं छात्र शामिल रहेंगे। विद्यालय प्राचार्य श्रीमती सुनीता पटैल ने उपस्थिति की अपील की है। उल्लेखनीय है कि सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए नरसिंहपुर से जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच पी कुर्मी , डीपीसी आर के चतुर्वेदी ने बीटीआई स्कूल का दौरा कर बीईओ प्रतापनारायण, बीआरसी गिरीश पटैल, डी के पटैल की उपस्थिति में स्थानीय प्राचार्यो को निर्देश दिये थे।

Aditi News

Related posts