25.7 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
देशधर्म

पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य -बागेश्वर धाम 

जितेन्द्र दुबे पन्ना 

पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य -पं. धीरेंद्र शास्त्रीबागेश्वर धाम 

पन्ना ब्युरो । मिनी वृंदावन है पन्ना, भगवान जुगल किशोर की कृपा – सबके आराध्य है इस देश दुनिया में सनातन की अलग जगाने में लगे बागेश्वरधाम सरकार श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ज़ी आज पन्ना आए हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालु भक्तों ने उनकी जोरदार अगवानी कर जयकारे लगाय , भक्तों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पन्ना मिनी वृंदावन है और भगवान श्रीजुगल किशोर जी की प्रतिमा अनोखी अद्भुत है उनकी कृपा लोगों का जीवन बदल देती है जो लोग पन्ना में रहकर प्रतिदिन दर्शन नहीं करते उन्हें भगवान की कृपा पाने के लिए नित्य दर्शन करना चाहिए, बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि भगवान राम का जीवन संपूर्ण है उनके चरित्र से सीखने के साथ जीवन में उतारने की आवश्यकता है जिन लोगों ने भगवान राम को मान लिया जीवन को जान लिया वह धन्य हो गया, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के दर्शन के लिए पन्ना में जैसे ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी उन्होंने सबको सनातन की अलग जगाने के लिए घर में भगवा और माथे में तिलक लगाने का आह्वान किया कहा जो लोग मांस मदिरा का त्याग कर देंगे उन पर प्रभु की कृपा अवश्य पड़ेगी ।

गांधी चौक चौराहे मे आयोजित कार्यक्रम में बागेश्वरधाम जैसे ही पन्ना पहुंचे उन्होंने राम दरबार की झांकी के दर्शन कर आरती उतारी और सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया और पन्ना में जो रामनवमी का आयोजन किया जाता है उसकी तारीफ की इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भगवान राम ने जिसको पा लिया वह जीवन में सब कुछ प्राप्त कर सकता है ।

पन्ना में करेंगे कथा और लगाएंगे दरबार

इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री जी ने कहा कि मेरा पन्ना से बहुत लगाव है मैं यहां कथा करना चाहता हूं शीघ्र ही पन्ना में दरबार लगाऊंगा और भगवान की कथा का आयोजन किया जाएगा उन्होंने भगवान की भक्ति के साथ अपने माता-पिता की सेवा और समाज में अच्छे कार्य करने अपील करते हुए लोगों को आशीर्वाद दिया ।

पत्रकारों से बात करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने कहा कि पाना हमारी आत्मा है हम पन्ना के हैं और भगवान जुगल किशोर जी हमारे हैं और यहां का हर वक्त हमारे लिए कोहिनूर हीरा हैं इस कार्यक्रम में भारी समुदाय के साथ प्रमुख रूप से सुरेंद्र सिंह परमार,रविकांत मिश्रा, पत्रकार मनीष मिश्रा, शिव कुमार त्रिपाठी, तरुण पाठक, देवेंद्र सिंह बबलू यादव,भूपेंद्र सिंह, वैभव थापक कादिर खान,मयूर प्रताप सिंह, मुकेश पाठक, राजकुमार वर्मा, कमलेश रावत, कुंज बिहारी शर्मा, यश चतुर्वेदी, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक श्रद्धालु भक्त और धाम शिष्य मंडल के लोग मौजूद रहे ।

पुलिस व्यवस्था की हुईं तारीफ

बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की युरिटी और पूरा गांधी चौक खचाखच भर गया इसलिए आज सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से एडिशनल एसपी आरती सिंह, एसडीओपी एसपी सिंह बघेल, टी आई रोहित मिश्रा ने व्यवस्था संभाली और पुलिस की व्यवस्था की तारीफ की गईं, क्योंकि भारी संख्या में अचानक श्रद्धालु भक्त पहुंच गए थे ।

Aditi News

Related posts