संत रामपाल जी महाराज ने अपने शरीर पर रखे जवारे साईखेडा। वर्तमान में चेत्र पक्ष की नवरात्रि चल रही है इसी के तहत नगर परिषद साई खेड़ा के वार्ड क्रमांक 12 में संत रामपाल जी महाराज द्वारा अपने शरीर पर जवारे रखकर एक अनोखी मिशाल पेश की है जिसे प्रतिदिन हजारो की संख्या मे लोग दर्शन के लिए आ रहे है इस प्रकार शरीर पर जवारे पिछले वर्षो मे भी रखे थे लोग यह द्रष्य देख कर अचंभित हो रहे है यह जवारे नगरपरिषद उपाध्यक्ष के घर पर रखे है |
