30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

स्कूल शिक्षा मंत्री ने ग्राम पाली के स्कूल में किया बच्चों से संवाद  शिक्षक संदर्भ समूह के शिक्षको ने किया स्कूल शिक्षा मंत्री का स्वागत 

स्कूल शिक्षा मंत्री ने ग्राम पाली के स्कूल में किया बच्चों से संवाद

शिक्षक संदर्भ समूह के शिक्षको ने किया स्कूल शिक्षा मंत्री का स्वागत

गाडरवारा। बीते रविवार को प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पाली (खैरी) की शासकीय प्राथमिक शाला पहुँचे। स्कूल पहुँचने पर मंत्री श्री सिंह का शिक्षक संदर्भ समूह के जिला समन्वयक एवं शाला के प्रधानपाठक सिराज अहमद सिद्दिकी, प्राथमिक शिक्षक ब्रजेश श्रीवास सहित शिक्षक संदर्भ समूह के ब्लॉक समन्वयक मधुसूदन पटैल , सत्यम ताम्रकार, बीएसी पवन राजौरिया, राजेन्द्र गुप्ता, सुरेंद्र पटैल, सुषमा पटैल, अंजुलता नेमा, भागवती मेहरा, दुर्गा राय , प्रभात रूसिया, पुहुप पटैल सहित स्कूल के बच्चों ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने माँ सरस्वती की पूजन अर्चना की। इस मौके पर शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा मंत्री श्री सिंह को उन्ही की बड़ी तस्वीर प्रदान की। स्कूल में बच्चों से चर्चा करते हुए मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने पूछा कि आप लोग आज रविवार को स्कूल क्यो आये हो तब बच्चों ने जवाब दिया कि गुरुजी की आज्ञा का पालन करते हुए आये है। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने प्राथमिक शाला में हुए बेहतर कार्यो एवं नवाचार को सराहा एवं कहा कि स्कूलों में बेहतर नवाचारों से बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले यही हम सभी का उद्देश्य है। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक, मिनेन्द्र डागा, जिला पंचायत सदस्य डॉ योगेश कौरव, राव संदीप सिंह, मोहरकांत पटैल, भाजपा मंडल अध्यक्ष कीरत पटैल, रणजीत सिंह राजपूत, रंजन स्थापक ,सरपंच अजय द्विवेदी, अब्दुल फिरोज खान, पुखराज पांडे सहित बीईओ साईंखेड़ा प्रतापनारायण, बीएसी मनीराम मेहरा, शिक्षक महेश पटैल के अलावा ग्रामवासी व स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts