29.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

शाहनगर, जन संवाद से पुलिस-पब्लिक के बीच बनेगें बेहतर संबंध 

जितेंद्र दुबे ,शाहनगर 

जन संवाद से पुलिस-पब्लिक के बीच बनेगें बेहतर संबंध 

शाहनगर ।आपकी सरकार आपके द्वार जैसी योजनाओं के तर्ज पर पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ बेहतर विश्वास और मजबूत ङोर बनाने की दिशा पर शाहनगर जनपद सभागार ग्रह में जनसंवाद कार्यक्रम 3मार्च रविवार को आयोजित कराया गया। इस जन संवाद में नगर के जनप्रतिनिधीगण प्रबुद्ध जन समाजसेवी पत्रकार व शिक्षाविद लोग उपस्थित रहे।यह कार्यक्रम पन्ना पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस.थोटा के निर्देशन एडिशनल एस पी श्री मति आरती सिंह एवं पवई एस ङी ओ पी सौरव रत्नाकर के मार्गदर्शन पर आयोजित कराया गया है। जिसका उद्देश्य पुलिस प्रशासन एवं जनता के बीच मधुर संबंध बने । इसके लिए नियमित तौर पर समय-समय पर जन – संवाद कार्यक्रम आयोजनों से लोगों मे अपनी बात रखने की पहल होगी जिससे अपराधों को रोका जायेगा इसलिये खुल कर अपनी बात रखें पुलिस प्रशासन आपकी हर बात को पूरी ईमानदारी के साथ अमल करेगी इस अवसर पर शनिवार को लगने वाले सप्ताहिक बजार में यातायात दुरूस्त करने की बात कही गयीं जो छोटे दुकानदार है। ग्रामिण अंचल से आते हैं जिनको भी बजार परिसर पर व्यवस्थित दुकान लगाने के लिये कहा गया जिससे वह भी अपनी रोजी रोटी सुचारू रूप से चला सकें। देवरी रोङ पर लगी आङी तिरछी आटो को व्यवस्थित करने की बात के साथ साथ हरदा जैसी घटना को संज्ञान मे लेते हुये नगर मे अगर कंही विस्फोटक सामाग्री की बिक्री हो रही हो तो पुलिस को तत्काल सूचना दें नगर की प्रत्येक वह समस्या जो समाजिक तौर पर जनता से जुडी हो साथ ही आदतन अपराधियों पर पुलिस की नजर रहेगी ऐसी समस्याओं से निजात दिलाने पर चर्चा की गई। जिनका बारी-बारी से लोगों के प्रश्नों का समुचित जवाब शाहनगर थाना प्रभारी सुयश पान्ङे ने दिया और कहा की जन संवाद का मुख्य उद्देश्य पब्लिक के साथ फ्रेंडली होना ही है। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित शाहनगर मनोज जैन ने कहा की शाहनगर का शापिंग काम्प्लेक्स 2011मे 1करोङ 55लाख की लागत का जनभागीदारी से स्वीकार हुआ लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते आज दिनांक तक कार्य पूरा नहीं कराया जा सका जिसको 12 वर्ष पूर्ण होने को हैं कई व्यापारियों ने ब्याज से पैसे लिये थे जिनकों आज दिनांक दुकाने स्लहवीक्रत नहीं कराईं प्रशासन को चाहिये की इस समस्या को अति शीघ्र समाधान कराया जिससे शाहनगर पंचायत की बिगङी व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके इस अवसर पर शाहनगर बी एम ओ ङाॅ0 सर्वेश लोधी भाजपा मंङल अध्यक्ष सुलभ उरमलिया शाहनगर सरपंच मनोज जैन अधिवक्ता रघुनाथ चौबे अश्वनी शर्मा समाजसेवी योगेन्द्र चौबे रामलखन तिवारी व्यापारी जितेन्द्र नीखर अंशुल जैन सहित दैनिक भास्कर पत्रकार जितेन्द्र दुबे सहित सभी मीडिया के लोग शामिल रहे।

Aditi News

Related posts