36.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
हैल्थ

स्वास्थ्य शिविर लगाकर बांटे सहायक उपकरण

गिव इंडिया के सपोर्ट से आज दिनाक 3/3/24 को हेल्पज इंडिया ने एक मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ कैंप का आयोजन किया

भोपाल। यह कैंप पूर्णत: निशुल्क था, जिसमें नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क सहायक उपकरण जैसे व्हीलचेयर, वॉकर एवं वाकिंग स्टिक का भी वितरण किया गया। यह शिविर हेमा स्कूल गोविंदपुरा भोपाल में आयोजित किया गया । लगभग पांच विशेषज्ञ डॉक्टर इसमें उपस्थित थे- जनरल फिजिशियन -डॉ संजय श्रीवास्तव, हड्डी रोग विशेषज्ञ- डॉ संतोष आनंद, पलमोनरी विशेषज्ञ – डॉ अतुल सिंघाई, डेंटिस्ट – डॉ वैभव श्रीवास्तव और मनोचिकित्सक – डॉ रश्मि धाकड़ पूरे समय कैंप में उपलब्ध रहे । कैंप सुबह 10:00 बजे शुरू होकर 3:30 बजे तक चला और लगभग 200 से अधिक लोगों का मुफ्त इलाज किया गया। कैंप में हेल्पज इंडिया की राज्य प्रमुख श्रीमती संस्कृति खरे, स्टेट प्रोग्राम मैनेजर वेणु पिल्लई, अनुराधा मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Aditi News

Related posts