24.1 C
Bhopal
May 13, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सिहोरा, 14 गांवों तक पहुंची सिहोरा जिला अधिकार यात्रा, यात्रा में मिले अपार जन समर्थन से आंदोलन कारियो के हौसले बुलंद

अनिल जैन सिहोरा

14 गांवों तक पहुंची सिहोरा जिला अधिकार यात्रा 

यात्रा में मिले अपार जन समर्थन से आंदोलन कारियो के हौसले बुलंद

सिहोरा – लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति की घोषित तीन दिवसीय जिला सिहोरा अधिकार यात्रा के प्रथम दिवस यात्रा कुल 14 ग्रामों तक ही पहुंच सकी।समिति ने 25 ग्रामों तक पहुंचाने का संकल्प लिया था लेकिन प्रत्येक गांव में मिले अपार जन समर्थन और हुई बैठकों के चलते केवल 14 ग्रामों तक ही यात्रा शुक्रवार को निकल सकी। समिति ने दावा किया है कि इस अपार मिले जन समर्थन के बाद अब उनका दावा है कि अब आने वाली 25 सितंबर को ग्राम पंचायतो में धरने के अलावा प्रत्येक गांव में भी सिहोरा जिला की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

कन्याओं ने सिहोरा की माटी का तिलक लगाकर रवाना की यात्रा-

लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति की जिला सिहोरा अधिकार यात्रा को दो कन्याओं पूजा रैदास एवं प्रियंका कोरी ने सिहोरा की माटी का तिलक लगाकर धरना स्थल पुरानी बस स्टैंड से दोपहर 11 बजे रवाना किया

इन 14 ग्रामों तक पहुंची यात्रा-

लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के यात्रा प्रभारी संतोष पांडे ,अनिल जैन ,कृष्ण कुमार कुररिया ने बताया कि जिला सिहोर अधिकार यात्रा के प्रथम दिवस आज मरहा, भाटादोन, मुर्ता, घाना , अमगवा, दरौली केवलारी, परसवाड़ा, मढ़ा,पिपरिया,धकरवाह,तिघरा,कुश्यारी और फनवानी ग्रामों तक जिला सिहोरा अधिकार यात्रा पहुंची।सभी ग्रामों में आमसभा और बैठक का आयोजन ग्रामजनो के साथ किया गया।

बताए जिला के फायदे –

प्रत्येक ग्राम की बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा ग्राम वासियों को सिहोरा जिला बनने के फायदे से अवगत कराया गया और इसके बाद सार्वजनिक रूप से यह तय हुआ की 25 सितंबर को प्रत्येक ग्राम में भी सिहोरा जिला की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा

यात्रा का दूसरा चरण आज-

लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के ऋषभ द्विवेदी ने बताया कि समिति प्रथम दिवस की यात्रा से उत्साहित है और आज शनिवार द्वितीय दिवस जिला सिहोरा अधिकार यात्रा अनेक ग्रामों तक पहुंचेगी।

प्रथम दिवस की यात्रा में समिति के राजभान मिश्रा,प्रदीप दुबे, संतोष पांडे, मोहन सोंधिया ,ऋषभ द्विवेदी ,नत्थू पटेल,कान्हा पांडे, कृष्ण कुमार कुररिया,अनिल जैन मौजूद रहे ।

Aditi News

Related posts