अयोध्या में प्रभु श्री रामलला विराजमान होने पर आध्यात्मिक कवि सम्मेलन 14 फरवरी को गाडरवारा में
गाडरवारा ।पांच सौ वर्ष बाद अयोध्या में रामलला विराजमान होने पर आध्यात्मिक कवि सम्मेलन का आयोजन 14 फरवरी बंसत पंचमी बुधवार के शुभ अवसर पर देव राम जानकारी खिरका मंदिर पुरानी गल्ला मंडी में रात्री 7 बजे से आयोजित किया गया है । जिसमें बाहर से कवि शामिल होकर अपनी आध्यात्मिक काव्य धारा की रस वर्षा से श्रोताओं को अभिसिंचित करेंगे । आयोजक संस्था देवरामजानकी गौशाला
परिवार ने बुध्दिजीवियों, आध्यात्मिक जनो, व जनमानस से इस नवाचार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आग्रह किया है ।