35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, जिले के सभी थाना क्षेत्रों के आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु अंतिम बाउण्ड ओव्हर उपरान्त दिया जा रहा रेड एवं ग्रीन कार्ड

नरसिंहपुर,विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा नवाचार करते हुये जिले के सभी थाना क्षेत्रों के आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु अंतिम बाउण्ड ओव्हर उपरान्त दिया जा रहा रेड एवं ग्रीन कार्ड ताकि उन्हे बाउण्ड ओव्हर किये जाने का सतत ज्ञान रहे।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों, अवैध कारोबार में लिप्त सक्रीय अपराधियों पर सख्ती से कार्यवाही करने हेतु “आपरेशन प्रहार” चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थ का विक्रय व परिवहन के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं।

साथ ही विधान सभा चुनाव 2023 के परिप्रेक्ष्य मे थाना क्षेत्र के आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वर्ष 2023 मे अपराधों की रोकथाम की दृष्टि से की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 107 116 (3) एवं धारा 110 जा.फौ. के अनावेदको के इस्तगासा थानों से तैयार कर कार्यापालिक मजिस्ट्रेट की न्यायालयों मे प्रस्तुत कराये गये।

कार्यपालिक मजिस्ट्रेट द्वारा पुलिस द्वारा प्रस्तुत कार्यवाही पर अनावेदको सुनने के पश्चात उनके आपराधिक कृत्यों पर सुधार व पुन अपराधों की पुनर्रावृति न करे इस बावद धारा 117 दप्रसं के अन्तर्गत 06 माह एवं 01 वर्ष के लिए 10 हजार से लेकर 01 लाख रूपये तक की राशि का बाउंड भराया जाकर अंतिम बाउंड ओवर कराया गया है।

*पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा नवाचार करते हुये आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु दिये जा रहे रेड एवं ग्रीन कार्ड :-* ऐसे व्यक्ति जिन्हें की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में अंतिम बाउंड ओवर किया गया है इन्हें बाउंड ओवर हो चुका है इस बात का सतत ज्ञान रहे इस बावद रेड कार्ड एवं ग्रीन कार्ड तैयार कराये गये। तथा ऐसे व्यक्ति जिन्हे धारा 110 द.प्र.स. मे धारा 117 दंप्रसं के तहत अंतिम बाउंड ओवर किया गया है उन्हे रेड कार्ड एवं जिन्हें धारा 107,116 (3) दंप्रसं मे धारा 117 दंप्रसं के तहत अंतिम बाउंड ओवर किया गया उन्हें ग्रीन कार्ड वितरण किया जा रहा है साथ ही उन्हे अंतिम बाउंड ओवर कर दिया गया है पुनः अपराध करने पर सीधे जैल जा सकते हो के संबंध मे समझाईस दी जा रही है। इसी क्रम मे अब तक करीब 225 व्यक्तियों को रेड कार्ड तथा करीब 527 व्यक्तियों को ग्रीन कार्ड दिया जा चुका है ।

Aditi News

Related posts