निमावर में शिक्षक ने कविताओं एवं नारों के साथ दिया मतदान का संदेश
हाईस्कूल की विशाल मतदान जागरूकता रैली के जरिए दिया अनूठा संदेश
गाडरवारा। क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम निमावर के शासकीय हाईस्कूल में प्राचार्य अरुण तिवारी के मार्गदर्शन में नवाचारी शिक्षक संजय श्रीवास्तव ने अपनी काव्य रचना व जोरदार नारों के साथ शिक्षको व छात्र छात्राओं के साथ ग्राम में मतदाता जागरूकता रैली निकाली।रैली में हाई स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण कर ग्राम के मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।इस रैली में शक्ति सिंह राजपूत, बसंत दुबे,रीना शर्मा, कमलेश साहू सहित अन्य सभी अतिथि शिक्षक भी मौजूद रहें। उल्लेखनीय है कि सभी विद्यार्थियों ने नारें, पोस्टर/बैनर के माध्यम से इस रैली में अपनी सक्रिय भागीदारी देकर मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरुक किया।