29 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, विधानसभा निर्वाचन के संदर्भ में विभिन्न प्रशिक्षण आयोजित 

विधानसभा निर्वाचन के संदर्भ में विभिन्न प्रशिक्षण आयोजित 

गाडरवारा । बीते शनिवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संदर्भ में स्थानीय नई तहसील के पास अंबेडकर मंगल भवन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में अलग अलग सत्रों में माइक्रो आब्जर्बर , डाक मतपत्र दल एवं ईव्हीएम कमीशनिंग दल के सदस्यों के लिए प्रशिक्षण का आयोजंन किया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमो में अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन को पूर्ण निष्पक्षता एवं शांतिपुर्ण ढंग से संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। विभिन्न दलों में शामिल सदस्य पूर्ण सक्रियता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं अपने कर्तव्य का निर्वाहन ईमानदारी से करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में तहसीलदार आकाश डहारे, प्रियंका नेताम एवं नायब तहसीलदार श्रीमती अनु जैन ने भी अपने उदबोधन में दलों के सदस्यों को निर्वाचन से जुड़ी उपयोगी जानकारी दी। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर प्रतुल इंदुरख्या एवं बीआरसी डी के पटैल ने डाक मत पत्र दल एवं ईव्हीएम कमीशन दलों के सदस्यों को एलईडी टीवी पर पूरी प्रक्रिया समझाई । उन्होंने बताया कि डाक मत पत्र दल के सदस्यों को पूरी टीम के साथ 80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओ के घर जाकर पूर्ण निष्पक्षता के साथ मतदान करवाना है। ईव्हीएम कमीशनिंग दल के सदस्य निर्धारित प्रक्रिया के साथ कार्य करें जिससे कि त्रुटियों की गुंजाइश न रहे। प्रशिक्षण के आयोजंन में अमित कोष्टी, राजेन्द्र विश्वकर्मा, प्रसन्न खत्री, कृष्णकांत दुबे, गुरुदयाल राय, अनिल स्थापक, उमाशंकर छिरा, मधुसूदन पटैल, श्रीराम रजक का सहयोग सराहनीय रहा। प्रशिक्षण में विभिन्न दलों के सदस्य उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts