29 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,बीईओ एवं बीआरसी ने ली अशासकीय स्कुलो की बैठक

गाडरवारा। सोमवार को स्थानोय कन्या नवीन विद्यालय में 12 नवंबर को होने वाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (एनएएस) 2021 हेतु चयनित अशासकीय शालाओं के प्राचार्यो की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्कुलो के प्राचार्यो को उनकी शाला के चयनित होने की जानकारी दी गई एव 12 नवम्बर के दिन आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए तैयारियां करने के निर्देश दिये गए। बैठक में बीईओ प्रतापनारायण ने कहा की राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे हमारे लिए महत्वपूर्ण है। परीक्षा के दिन स्कूल में पर्याप्त परीक्षा संबंधी व्यवस्थाएं रहें। इस बात को ध्यान में रखकर तैयारियां शुरू कर दें। बीआरसी चंदन शर्मा ने कहा की सभी चयनित अशासकीय संस्थाएं छात्र छात्राओं को भी बेहतर ढंग से परीक्षा की तैयारी कराएं। बीएसी संदीप स्थापक ने कहा की पिछली बार हमारा जिला एनएएस परीक्षा में सम्पूर्ण प्रदेश में प्रथम आया था। इस बार भी आप सभी की मेहनत से हमारा जिला फिर से अव्वल आये ऐसा उद्देश्य बनाकर हम सभी कार्य करें। बैठक का संचालन जनशिक्षक प्रदीप मालवीय ने किया एवं अंत मे आभार प्रदर्शन जनशिक्षक बनवारी लाल नागवंशी ने किया। बैठक में जनशिक्षक मो अपसार खान सहित अशासकीय शालाओं के प्राचार्य मौजूद रहे।

Aditi News

Related posts