34.1 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

गाडरवारा,सलगापुर में महिला दिवस पर मातृशक्ति एवं शिक्षको का हुआ सम्मान

गाडरवारा। गत दिवस अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चीचली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सलगापुर में शासकीय प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी के तत्वाधान मे आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं शिक्षको का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र का पूजन कर किया गया तदोपरांत अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर शिक्षक विपिन फौजदार, एसएमसी अध्य्क्ष प्रदीप दीक्षित, ओमप्रकाश गोंड, हरिओम कौरव एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उर्मिला फौजदार ने किया। कार्यक्रम में मौजूद महिला बाल विकास विभाग की कर्मचारियो , महिला शिक्षक सुनीता सोनी को माँ नर्मदा की फ़ोटो, पानी की बॉटल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के नवाचारी शिक्षक विपिन फौजदार को अतिथियॉ एवं शिक्षा चेतना टीम ने शॉल उड़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर करतल ध्वनि से सम्मानित किया। कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला पाली सहित कार्यक्रम के अतिथि मधुसूदन पटैल, हल्केवीर पटैल ,सिराज अहमद सिद्दिकी एवं भानु राजपूत ने कार्यक्रम की अध्य्क्ष जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसके अलावा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिये गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व जनपद अध्य्क्ष एबं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र फौजदार ने कहा की सलगापुर में महिला दिवस पर इतने बड़े स्तर पर मातृशक्ति एव शिक्षको का सम्मान एक शानदार पहल है। ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होने कहा कि कोविड काल मे आप सभी ने बेहतर कार्य किये है। कार्यक्रम की अध्य्क्ष जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने कहा कि जिले मे शिक्षको द्वारा नित नए नवाचारों से छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा दी जा रही है। शिक्षा चेतना टीम इस कार्य मे अहम भूमिका अदा कर रही है। उंन्होने सलगापुर के शिक्षको के कार्यों को सराहा। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि बीईओ ए एस मसराम ने कहा की सलगापुर में आयोजित यह कार्यक्रम संपूर्ण चीचली ब्लॉक में एक मिसाल कायम करेगा। कार्यक्रम को शिक्षा चेतना प्रमुख हल्केवीर पटैल, भानु राजपूत सहित अन्य अतिथियॉ ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विपिन फौजदार एवं अंत में आभार प्रदर्शन ओमप्रकाश गौंड ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि बीआरसी डी के पटेल, प्राचार्य राजेश बरसैयां, संजीव नाहर आदि भी मंचासीन रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम में अनंतराम फौजदार, किरण श्रीवास्तव, शकुन राजपूत आंगनबाड़ी संघ जिला अध्यक्ष, उर्मिला फौजदार कोषाध्यक्ष, पुष्पा राजपूत, सोनू दुबे, साधना शर्मा , गंगा गुप्ता , बबीता पटेल ,सविता अधरुज, शकुन ढिमोले, ज्ञानवती कौरव तबस्सुम बानो, श्रीमती मीना राजपूत ,श्रीमती प्रीति स्वामी श्रीमती रेखा स्वामी के साथ अनेक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्व सहायता समूह सदस्य उपस्थित रहें।

Aditi News

Related posts