25.7 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

ग्वालियर पुलिस ने ‘‘सायबर क्राईम अवेयरनेस’’ प्रोग्राम के तहत सेमीनार का किया आयोजन

छात्र-छात्राओं को सायबर अपराधों से बचाव की जानकारी दी

ग्वालियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी के निर्देश पर ‘‘सायबर काईम अवेयरनेस’ प्रोग्राम चलाया जा रहा है। जिसके तहत 20 अप्रैल को ‘‘विक्रांत ग्रुप ऑफ कॉलेज’’ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये सायबर काईम से रोकथाम विषय पर एक सेमीनार आयोजित किया गया।

सेमीनार का प्रारंभ अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध श्री राजेश डण्डौतिया ने किया। उन्‍होंने उपस्थित सभी कॉलेज स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को सायबर क्राईम की परिभाषा तथा ठगों द्वारा की जाने वाली ऑनलाईन ठगी के तरीकों से अवगत कराया। इसके साथ ही इनसे बचाव के तरीके भी समझाएं। सेमीनार में उपस्थित सायबर सेल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सभी को फायनेशियल फ्रॉड, ओटीपी फ्रॉड, यूपीआई फ्रॉड, जॉब फ्रॉड, मेट्रोमोनियल फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड, स्‍टाकिंग फ्रॉड, बुलिंग, रेनसमवेयर, मालवेयर आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

सायबर क्राइम अवेयरनेस की ओर ग्वालियर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये प्रोग्रामों का मुख्य उद्देश्‍य आने वाली पीढ़़ी को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करना है। जिससे भविष्य में सायबर संबंधी अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाई जा सके।

इस सेमीनार में थाना प्रभारी बिजौली निरीक्षक के.पी.एस. यादव, प्रभारी सायबर सेल उनि0 रजनी रघुवंषी, प्रआर0 के0पी0 यादव तथा विक्रांत कॉलेज के सेक्रेटरी विक्रांत सिंह राठौर, प्रिंसिपल प्रोफेसर आनंद सिंह विसेन सहित कॉलेज का समस्‍त स्‍टॉफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Aditi News

Related posts