25.7 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,फरार शातिर चोर विकास उर्फ विक्की रजक गिरफ्तार

फरार शातिर चोर विकास उर्फ विक्की रजक गिरफ्तार

नाम पता गिरफ्तार आरोपी- विकास उर्फ विक्की रजक पिता घनश्याम रजक उम्र 37 साल निवासी न्यू ग्रीन सिटी थाना माढोताल

थाना संजीवनी नगर में दिनॉक 26-11-22 को सुबह 4-30 बजे चंदन कालोनी में एक घर में घुसे चोर को पकडने की सूचना पर पहुंची पुलिस को जगदीश रजक उम्र 54 वर्ष निवासी चंदन कालोनी संजीवनी नगर ने बताया था कि वह आर्मी से वर्ष 2011 मे सेवा निवंृत्त होकर वर्तमान में आर्मी बेस वर्कशॉप मे कार्यरत है। दिनॅक 25-11-22 को दोपहर वह अपनी पत्नि व बेटे के साथ शादी समारोह में भेडाघाट गया था। जहॉ से दिनॉक 26-11-22 को प्रातः लगभग 4-30 बजे घर लौटे पत्नि दरवाजा खोलने पहुची जिसे बताया कि मेन दरवाजे का ताला कुंदा टूटा है कोई अंदर चोर घुसा है, वह एवं उसका बेटा उत्तम दरवाजे के पास पहुंचे तो देखा कि घर के अंदर घुसे दोनो चोर हाथ मे चाकू लिये थे जो दौडकर चाकू लिये आये एवं उसकी पत्नि पर हमला कर सीने में चोट पहुंचा दी उसके बेटे ने बीच बचाव किया तो उसके बेटे के सिर मे चोट पहुचाते हुये उस पर हमला किया उसके नाक के पास चोट आ गयी उसने चोर को पकडने का प्रयास किया तो एक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया उसने हाथ से रोका तो उसके हाथ में चोट आ गयी उसने एक चोर को पकड़ लिया दूसरा चोर भाग गया। पकडे गये चोर ने अपना नाम अमरदीप साहू बताया। उसने अंदर जाकर देखा तो अलमारी के ताले टूटे थे, चांदी की पायल एवं नगद ढाई हजार रूपये एवं 4-5 सौ रूपये के की चिल्लर गायब थी। बीच बचाव करने के दौरान आरोपी को भी चोटे आ गयी । रिपोर्ट पर धारा 459,380,382,324 भादवि का अपराध ंपजीबद्ध किया गया।

वहीं घायल जगदीश रजक, पत्नी कांती रजक पुत्र उत्तम रजक एवं पकडे गये चोर को आरक्षक अजय, आशुतोष एव डाइल 100 के आरक्षक बद्री प्रसाद द्वारा मेडीकल कॉलेज जबलपुर ले जाया गया था जहाँ पकडे गये चोर अमरदीप साहू को डाक्टर द्वारा न्युरोलाजिस्ट से जाँच कराने के लिए रिफर किया गया, पकडे गये चोर को आरक्षक आशुतोष भारती एवं बदीप्रसाद अहाके के द्वारा सुपर स्पेशलिटी अस्पतल ले जाया गया जहॉ पकडा गया चोर सुपरस्पेशलिटी अस्पताल मे टायलेट करने गया था जिसने अंदर घुसते ही टायलेट रूम का दरवाजा बंद कर लिया और टायलेट रूम की खिड़की से भाग गया । जिसे मेडीकल मे आस पास तलाश किये नहीं मिलने पर पुलिस वाट्सअप ग्रुप मे फोटो डाली गयी। थाना माढोताल द्वारा वाट्सअप ग्रुप की फोटो देखकर बताया गया कि उक्त फोटो थाना माढोताल के निगरानी बदमाश की है जिसका असली नाम विकास उर्फ विक्की रजक पिता घनश्याम रजक उम्र 37 वर्ष निवासी न्यू ग्रीन सिटी थाना माढोताल है। आरोपी विक्की उर्फ विकास द्वारा अपना झूठा नाम पता लिखाकर पुलिस अभिरक्षा मे मेडीकल परिक्षण कराया । परिक्षण के दौरान पुलिस अभिरक्षा से विकास उर्फ विक्की रजक के भागने पर आरोपी के विरूध्द अप.क्र. 406/22 धारा 224 भादवि. का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी थाना प्रभारी संजीवनी नगर सुश्री शोभना मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम को पतासाजी के दौरान विश्वसनीय मुखविर द्वारा सूचना मिली की फरार आरोपी विक्की उर्फ विकास रजक अपने घर न्यू ग्रीन सिटी से सामान लेकर कही बाहर जा रहा है सूचना पर आरोपी के घर में दबिश दी, आरोपी विक्की सामान लेकर घर से बाहर निकल रहा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*उल्लेखनीय भूमिका-* अभिरक्षा से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर सुश्री शोभना मिश्रा ,उप निरीक्षक सचिन वर्मा, कपिल शर्मा, सहायक उप निरीक्षक दानी सिंह नर्ते, प्रधान आरक्षक श्रीकांत मिश्रा, आरक्षक अजय यादव, आशुतोष भारती, राहुल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts