30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
राजनीति

उदयपुरा विधानसभा से, लोधी समाज के, भोपाल सिंह लोधी ने दावेदारी पेश की

उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र से
“भोपाल सिंह लोधी”
ने अपनी दावेदारी पेश की है।

रायसेन/ उदयपुरा____________________ विगत दिनों से रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा में एक शख्सियत का नाम बहुत ही तेजी से सभी के सामने उभर कर सामने आया है। उदयपुरा विधानसभा से भोपाल सिंह लोधी का नाम प्रबल दावेदारों में शुमार हो चुका है। इस बार उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र की यही पुकार है की इस बार उदयपुरा-देवरी क्षेत्र के व्यक्ति को ही टिकट मिलना चाहिए क्योंकि अभी तक 15 से 20 वर्षों से बरेली क्षेत्र के व्यक्ति को ही टिकट मिला है। जिस कारण से उदयपुरा देवरी क्षेत्र के साथ बहुत ही ज्यादती हुई है। जो विकास यहां पर होना चाहिए था वह सिर्फ बरेली क्षेत्र तक ही सीमित रह गया है। इस बार उदयपुरा देवरी क्षेत्र से सिर्फ एक ही दावेदार है सिर्फ भोपाल सिंह लोधी और इनका प्रबल दावेदारों में नाम इसलिए सुमार है क्योंकि उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में लोधी समाज का बाहुल्य है। इस विधानसभा में 29000 लोधी वोटर्स हैं। भोपाल सिंह लोधी 25 वर्षों से सक्रिय हैं।
उनकी माताजी दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति महिला बाल विकास।

वर्तमान में भोपाल सिंह ,लोधी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भी है।

जिला रायसेन में सचिव/रोजगार सचिव संघ के जिला अध्यक्ष हैं।

वर्तमान में उनके भाई की पत्नी सरपंच ग्राम पंचायत कानीवाड़ा है।

वह पहले भी लोधी समाज के जिला अध्यक्ष,जिला महामंत्री, सचिव संघ ब्लॉक अध्यक्ष रह चुके हैं। अगर भारतीय जनता पार्टी भोपाल सिंह लोधी को विधानसभा का उम्मीदवार घोषित करती है तो लोधी समाज के साथ-साथ उदयपुरा देवरी क्षेत्र से सभी समाज के लोगों समर्थन प्राप्त होगा।

Aditi News

Related posts