27.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

ऑपरेशन शिकंजा’’ कैंट पुलिस का जुए के फड़ पर छापा, 7 जुआड़ी गिरफ्तार,नगद 42 हजार रूपये जप्त

‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ कैंट पुलिस का जुए के फड़ पर छापा, 7 जुआड़ी गिरफ्तार,नगद 42 हजार रूपये जप्त

*एस.एस.पी. श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को संगठित जुआ-सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के दिये गये हैं निर्देश*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक कैंट/उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार ंिसह के मार्ग दर्शन में थाना कैंट की टीम द्वारा 7 जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 42 हजार रूपये नगद जप्त किये गये है।

 

थाना केण्ट में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रामलीला मैदान के पीछे बिजली के उजाले में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः अनूप बोके निवासी जीसीएफ स्टेट विद्यानगर, रांझी, सोनिल पासी निवासी गली नम्बर 24 सदर, शिवा पासी निवासी मछली मार्केट सदर, आसिफ अली निवासी गली नम्बर 14 सदर, मनीष जैसवाल निवासी वाटर वाक्स रोड धोबीघाट , गोराबजार , जीसान अली निवासी हैदर कम्पाउण्ड सदर, राजेश कछवाहा निवासी केण्ट बताये, जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते तथा नगद 42 हजार रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* जुआरियों केा पकड़ने में उप निरीक्षक गणपत मसकोले, उप निरीक्षक हृदयानंद , गोरीशंकर यादव, प्रधान आरक्षक राजा बाबू, आरक्षक संतोष झारिया, बलराम, अजीत , ब्रजलाल की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts