37.1 C
Bhopal
May 7, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

“ऑपरेशन शिकंजा ’’ 15 फायर आर्म्स के साथ 17 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में,अवैध हथियार की धरपकड़ में जबलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

ऑपरेशन शिकंजा ’’ 15 फायर आर्म्स के साथ 17 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में,अवैध हथियार की धरपकड़ में जबलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

विगत कुछ दिनों में क्राईम ब्रांच तथा थाना माढेाताल, रांझी, पाटन संजीवनी नगर, पनागर, तिलवारा, गोहलपुर, ओमती, गोरखपुर, घमापुर, गोसलपुर, की टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये अवैध शस्त्र के साथ 17 बदमाशों को गिरफ्तार कर देशी 10 पिस्टल, 5 कट्टा, 15 कारतूस किये गये जप्त*

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध अवैध हथियार के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल के मार्ग निर्देशन में क्राईम ब्रांच एवं थाना माढेाताल , रांझी, पाटन, संजीवनी नगर, पनागर, तिलवारा, गोहलपुर, ओमती, गोरखपुर, घमापुर, गोसलपुर , की टीमों द्वारा पतासाजी कर अवैध शस्त्र के साथ 17 बदमाशों को गिरफ्तार कर देशी 10 पिस्टल, 5 कट्टा, 15 कारतूस के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा के द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को अवैध हथियार के कारोबार में लिप्त आरोपियेंा की पतासाजी के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये लगाया गया ।

थाना माढोताल में मोह. कासिम पिता मोह. जाहिद खान उम्र 23 वर्ष निवासी गोस आटा चक्की के पास नूरीनगर थाना गोहलपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से देशी 1 कट्टा 1 कारतूस तथा नावेद अंसारी पिता मुईनुददीन अंसारी उम्र 25 वर्ष निवासी दस नल के पास गाजीनगर थाना गोहलपुर वर्तमान पता गर्दा खजरी खिरिया वायपास को गिरफ्तार कर आरोपी नावेद अंसारी के कब्जे से एक देशी कट्टा एवं एक कारतूस जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध पृथक पृथक धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार थाना रंाझी में राजकुमार यादव उम्र 30 वर्ष निवासी डुमना रोड गदेरी थाना खमरिया को गिरफ्तार कर कब्जे से एक पिस्टल एक कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार थाना गोरखपुर में सुरेन्द्र अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी सिद्धनगर रामपुर छापर गोरखपुर को अभिरक्षा मे लेते हुये आरोपी के कब्जे से देशी 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमंाक 522/2023 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार थाना पाटन में राजकुमार कुशवाहा उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम सिन्गौरी थाना पाटन को अभिरक्षा मे लेते हुये आरोपी राजकुमार कुशवाहा के कब्जे से एक पिस्टल एवं 1 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 478/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

थाना संजीवनीनगर में विशाल वाल्मिक पिता राजेश वाल्मिक उम्र 23 वर्ष निवासी सर्वेन्ट क्वाटर थाना गढ़ा को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से देशी पिस्टल एवं एक देशी कट्टा, 1 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध 513/23 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार थाना पनागर में अभय पटेल उर्फ अभिनय उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम इमलई थाना पनागर को अभिरक्षा मे लेते हुये कब्जे से 1 पिस्टल जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार थाना तिलवारा मे यशवंत पटैल उम्र 27 वर्ष निवासी सिवनीटोला को अभिरक्षा मे लेते हुये कब्जे से देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमंाक 297/2023 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार थाना गोहलपुर में लखन सिंह पिता साधू लाल चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी गली नम्बर 8 शांतिनगर गोहलपुर को अभिरक्षा मे लेते हुये कब्जे से देशी 1 कट्टा एवं 1 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमंाक 465/2023 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार थाना ओमती में पवन रजक उम्र 28 वर्ष निवासी पुराना शोभापुर रांझी को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपी पवन रजक के कब्जे से देशी 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमंाक 427/2023 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध थाना घमापुर में 1 प्रकरण हत्या के प्रयास तथा थाना रांझी में 14 प्रकरण, अवैध वासूली, मारपीट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के पंजीबद्ध है।

इसी प्रकार थाना गोरखपुर में प्रियांशु सोनकर उर्फ पिं्रस उम्र 27 वर्ष निवासी पुरानी कलारी के सामने कुम्हार मोहल्ला गोरखपुर वर्तमान निवासी टेण्डर 2 ब्रजमोहन नगर रामपुर को अभिरक्षा मे लेते हुये आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल एंव एक कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 513/2023 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी प्रियांशु सोनकर अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध थाना ग्वारीघाट में 9, थाना गोरखपुर में 6 तथा थाना अधारताल एवं हनुमानताल में 1-1 अपराधिक प्रकरण दर्ज है।

इसी प्रकार थाना घमापुर में अंशु कुचबंधिया उम्र 19 वर्ष निवासी कुचबंधिया मोहल्ला तेल मिल के पीछे घमापुर को अभिरक्षा मे लेते हुये आरोपी के कब्जे से पिस्टल एवं कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध 427/2023 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया युवक अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध 5 अपराध अवैध वसूली, मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के पंजीबद्ध है।

इसी प्रकार थाना गोसलपुर में 1-अभिषेक पाण्डे पिता सूर्यमणी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सराय चौहान तहसील मछलीशहर थाना मुरादाबाद शाहपुर जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश, 2- दीपक त्रिपाठी पिता राजकुमार उम्र 36 वर्ष निवासी गंगानगर पुराना फाफामउ थाना फाफामउ जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश, 3- अशोक तिवारी पिता स्व. रविशंकर तिवारी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम रानीताल थाना गोसलपुर, 4्र-राजेश चोधरी पिता राजेन्द्र प्रसाद चौधरी उम्र 43 वर्ष निवासी भानतलैया सरस्वती स्कूल के पास बेलबाग, 5-महेन्द्र नामदेव पिता स्व. वीरेन्द्र नामदेव उम्र 44 वर्ष निवासी एमएलबी स्कूल के पीछे राईट टाउन मदनमहल को अभिरक्षा मे लेते हुये आरोपियेां के कब्जे से देशी 1 पिस्टल, 1 कट्टा, 4 कारतूस, 1 तलवार जप्त करते हुये आरोपियांे के विरूद्ध अपराध क्रमांक 307/2023 धारा 399, 402 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय है कि पकडे गये बदमाशों में से कुछ बदमाशों ने उक्त पकडे गये फायर आर्म्स खरगौन से लाना बताया है जिसकी तस्दीक की जा रही है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* फायर आर्म्स के साथ बदमाशों को रंगे हाथ पकडने में क्राईम बा्रंच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, धनंजय सिंह, प्रमोद पाण्डे, अजय पाण्डे, मृदुलेश शर्मा, अशोक मिश्रा, प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक-सादिक अली, नीरज तिवारी, अमित श्रीवास्तव, बृजेन्द्र कसाना, रामगोपाल विश्वकर्मा, राममिलन चक्रवर्ती, राजेश मिश्रा, इस्माईल खान, संजय मिश्रा, रामसहाय कुशवाहा, शेष नारायण राय, हरिशंकर गुप्ता, अरविंद श्रीवास्तव, संतोष दीक्षित, मानस उपाध्याय, आरक्षक-रंजीत यादव, प्रदीप तेकाम, अनूप कुमार सिंह, सतीष दुबे, प्रभात सिह परिहार, मोहित उपाध्याय, मुकुल गौतम, वीरेन्द्र सिंह , हरिराम जंघेला की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts