35.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल स्थानीय शाखा की बहनों ने दयोदया गौशाला का भ्रमण किया

गाडरवारा ।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल स्थानीय शाखा की बहनों ने आज दयोदया गौशाला का भ्रमण किया और कुछ समय प्रकृति और हरियाली के साथ व्यतीत किया और अपने नियोजित कार्यक्रम की शुरुआत गौ माता की पूजा आरती की गई । तदुपरांत सब बहनों ने मिलकर गौ माता को गुड- तिल, हरी घास, फल, सब्ज़ी और अनाज खिलाया ।इस अवसर पर गौशाला के संचालक ने सभी महिलाओं बायो गैस प्लांट के बारे में लाभ – संसाधनों और लोक उपयोगिता की जानकारी देते हुए घर घर गौ पालन कर आज के समय में ईंधन की महत्ता और राष्ट के विकास में योगदान का से परिचित कराया । वहीं दूसरी ओर मातृशक्ति ने बायोगैस प्लांट की प्रक्रिया को देखा समझा । गौशाला के लिए धनराशि गौ माता की सेवा के लिए प्रदान की। इसके पश्चात कार्यक्रम के अंतिम चरण में सब ने वहाँ पर गौ प्रसादी ग्रहण कर वन बिहार का आनंद भी सामुहिक रुप से लिया गया ।सभी बहनें गीतिका काबरा, लता काबरा, सविता काबरा, अनीता पलोड, संगीता राठी, सारीका मालपानी, मधु मालानी, अनीता काबरा, अनुराधा काबरा, ममता काबरा, सरिता मोहता, विधि मूंदड़ा, संगीता राठी, गरिमा काबरा, अनीता माल पानी, का सहयोग सराहनीय रहा । शक्कर नदी के किनारे स्थित गौशाला और आसपास हरियाली और प्रकृति का भरपूर आनंद लिया। मारवाड़ी महिला संगठन के व्दारा समाज में गौ संवर्धन और गौ माता के प्रति लगाव के उद्देश्य से। उपरोक्त आयोजन की सर्वत्र सराहना की जा रही है। संस्था समय समय पर संस्कारक्षम,लोकरूचि, लोकपरम्परा आदि से जुड़े कार्यक्रम कर समाज को एक दिशा देने का प्रयास किया करती है ।

Aditi News

Related posts