34.5 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,एसडीएम ने किया छात्राओं से संवाद,महिला दिवस पर एसडीएम की अनोखी पहल

गाडरवारा। गत दिवस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी सृष्टि जयंत देशमुख ने सराहनीय पहल करते हुए स्थानीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला में छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने इस अवसर पर स्कूल पहुँचते ही छात्राओं व शिक्षक – शिक्षिकाओं से परिचय प्राप्त किया एवं उनकी पढ़ाई सबंधी जानकारी की। इस मौके पर एसडीएम सुश्री देशमुख ने छात्राओं से कहा की जीवन मे आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई बेहद जरूरी है । शिक्षा में कड़ी मेहनत एवं लगन के जरिये ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा की समाज मे बाल विवाह से बेटियो का भविष्य खराब हो जाता है। बाल विवाह पर रोक लगवाने में बेटियों को पहल करते हुए अपने घर परिवार सहित समाज में संदेश देने की ज़रूरत है। उंन्होने छात्राओं से कहा की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अभी से उस दिशा मे सोचने की जरूरत है । इस अवसर पर उंन्होने छात्राओं को महिला दिवस क्यो मनाया जाता है ये भी बताया। छात्राओं से बातचीत उपरांत उन्होंने स्कूल में स्मार्ट टीवी कक्ष सहित छात्राओं के प्रसाधन से जुड़ी व्यवस्थाएं देखी एवं स्कूल में फर्नीचर की कमी पर जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा करने की बात कही। स्कूल के प्रधानपाठक रजनीश गुप्ता द्वारा एसडीएम को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाये दी। इस मौके पर शिक्षक मधुसूदन पटैल, वंदना दुबे, सपना बसेडिया, मंजुलता शर्मा, मालती आर्य , प्रदीप कहार सहित स्कूल की छात्राएं उपस्थित रहीं जो एसडीएम के आने से अत्यंत प्रसन्न दिखी।

Aditi News

Related posts