36.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिकहैल्थ

गाडरवारा,धन लक्ष्मी कंपनी द्वारा विशाल निशुल्क दिव्यांग जांच व ऑपरेशन कृत्रिम अंग शिविर का सफल आयोजन

गाडरवारा।पंडित दीनदयाल ऑडोटोरियम में दिव्यांग कृत्रिम अंग शिविर का सफल आयोजन धन लक्ष्मी कंपनी द्वारा नारायण सेवा संस्थान के माध्यम से किया गया। इस शिविर में बाहर से आए दिव्यांग जन की व्यवस्था सराहपूर्ण रही । अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति द्वारा मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कृतिम आंग वाले दिव्यांगों को बुला करके कार्यस्थल तक धन लक्ष्मी के वाहनों द्वारा पहुंचाया एवं दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन चिन्हकंन कराया। धन लक्ष्मी के वॉलंटीयर द्वारा दिव्यांगों को अपनी गोद में उठाकर व्हीलचेयर की साहता से दिव्यांगों को भवन में प्रवेश सुविधा पूर्ण होने की व्यवस्था की गई। धनलक्ष्मी कंपनी के वालंटियर द्वारा दिव्यांगों की फोटो खींचने की एवं फोटोकॉपी की व्यवस्था निशुल्क की गई एवं वॉलिंटियरिंग द्वारा जिन दिव्यांगों के दोनों हाथ नहीं थे उनको को अपने हाथों से खाना खिलाया गया । दिव्यांगों को लाने ले जाने के लिए वाहन सुविधा की गई । नरसिंहपुर जिले की तहसील गाडरवारा में पहली बार मानवता देखने को मिली धन लक्ष्मी के वॉलिंटियर एवं कंपनी द्वारा दिव्यांगों को किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा एवं दिव्यांग अपने आप को खुश महसूस कर रहे हैं। कृत्रिम अंग शिविर का आयोजन करने पर सभी दिव्यांगों ने अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण समिति व नारायण सेवा संस्था एवं धन लक्ष्मी कंपनी के सभी सदस्यो को धन्यवाद दिया गया ।

Aditi News

Related posts