34.5 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,मनीष तिवारी की कक्षाओं का हुआ दूरदर्शन पर प्रसारण

गाडरवारा। कोरोना महामारी के चलते मध्यप्रदेश में दो वर्षों से विद्यालय या तो बन्द है या आंशिक रूप से संचालित हो रहे है। ऐसे में विद्यार्थियों का अध्ययन प्रभावित न हो इसके लिए मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा दूरदर्शन के मध्यप्रदेश चेनल के माध्यम से हमारा घर हमारा विद्यालय योजना अंतर्गत अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के गाडरवारा निवासी माध्यमिक शिक्षक मनीष शंकर तिवारी के लर्निंग कंटेंट्स को भी सम्मिलित किया गया है। मनीष तिवारी के द्वारा सामाजिक विज्ञान विषय का अध्यापन कार्य कराया जाता है। जिसमें उनके द्वारा तैयार लर्निंग कंटेंट्स का प्रसारण भी दूरदर्शन के मध्यप्रदेश चेनल पर किया जा रहा है। श्री तिवारी की इस उपलब्धि पर जिले के ओ आई सी मुकेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सहित समस्त शिक्षा परिवार नरसिंहपुर के द्वारा प्रसन्नता प्रकट की गई है।
ज्ञात हो कि मनीष शंकर तिवारी द्वारा लगातार आईसीटी माध्यम का प्रयोग कर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों पिपरिया कला तथा पीपरपानी में प्रोजेक्टर माध्यम से अध्यापन कार्य कराया जाता रहा है।उनकी इस उपलब्धि पर साथी शिक्षक नागेंद्र त्रिपाठी, मलखान मेहरा, वेणीशंकर पटैल ,संदीप स्थापक मधुसूदन पटैल, सुरेन्द्र पटैल आदि के द्वारा शुभकामनाएं दी गई। उल्लेखनीय है मनीष तिवारी द्वारा हमेशा ही पढाई के लिए नये नये प्रयोग किये जाते रहे है।

Aditi News

Related posts