30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,राजस्थानी मारवाड़ी समाज व्दारा सातुडी तीज पर्व उत्साह और उमंग से घर घर मनाया ग

गाडरवारा /भारतीय संस्कृति और जीवन पद्धति व सामाजिक रीति रिवाजों में अनेक पर्व त्योहारों को मनाया जाता है और इसी क्रम में विगत रात्रि राजस्थानी मारवाड़ी समाज व्दारा सातुडी तीज पर्व उत्साह और उमंग से घर घर मनाया गया /
उल्लेखनीय है कि यह पावन पर्व पहले सामुहिक रूप से मनाया जाता रहा है किन्तु पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के दौर में एकल पुजा अर्चना पध्दति से मनाया गया किंतु इस वर्ष सामुहिक किन्तु कोरोना से सुरक्षित पालन के साथ मनाया गया इस पावन पर्व पर महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और स्वस्थ मंगल कामना के लिए क्या करती हैं सैकड़ों वर्षो से यह त्यौहार सामूहिक रूप से मनाया जाता रहा है इस पावन त्यौहार को सातुडी और नीमड़ी तीज के नाम से जाना जाता है व पुजा अर्चना के बाद महिलाओं के व्दारा त्योहार से जुड़ी राजस्थानी लोक कथाओं का वाचन करती है /इस पर्व पर गेहूं चावल व चना के आटे के मिष्ठान बनाया जाता है जिसे प्रचलित भाषा में सत्तू कहा जाता है पावन पर्व के दूसरे दिन मारवाड़ी समाज के लोग अपने निकटतम परिचितों शुभचिंतकों को घर बुलाकर के विशिष्ट मारवाड़ी व्यंजन को सभी को खिलाते हैं वर्षों से चली आ रही इस परंपरा का सभी लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं/ आपस में एक दुसरे के परिवार मे जाकर वरिष्ठ महिलाओं के पैर लागने (छूने) के साथ आशीर्वाद लेने की पुनीत परम्परा का पालन इस वर्ष उत्साहित वातावरण में निभाया गया /

Aditi News

Related posts