31.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, अनंत कृष्ण द्विवेदी को सनातन वैदिक प्रतिभा सम्मान 2022 से सम्मानित कर पौधा रोपा

मां विजयासन इंस्टीट्यूट ,रोटरी क्लब,कदम संस्था,ब्रहाकुमारी विधालय द्वारा किया गया सम्मानित

गाडरवारा । गत दिवस क्षेत्र के छोटे से ग्राम दिघोरी से निकलकर पतंजलि गुरुकुलम हरिद्वार अपनी विद्वत्ता का परिचम लहराने वाले ,अल्पायु मे गीता,योगसूत्र,पाणनि सूत्र, व्याकरण आदि में महारत हासिल करने वाले अनंत कृष्ण द्विवेदी को सम्मानीय वरिष्ठजनों के साथ दिघोरी जाकर मां विजयासन इंस्टीट्यूट के संचालक व समाजसेवी मुकेश बसेड़िया द्वारा शाल,श्रीफल, पंच वैदिक किताबो के साथ सनातन वैदिक प्रतिभा सम्मान 2022 से सम्मानित किया तथा आध्यात्मिक क्षेत्र के मार्गदर्शक व प्रकांड विद्वान पं सत्यनारायण जी शास्त्री के सानिध्य में पौधे का पूजन कर वैदिक मंत्रों से अनन्त कृष्ण का तिलक कर शुभकामनाएं प्रदान की व सभी ने मिलकर अशोक का पौधारोपण किया।इस अवसर पर रोटरी क्लब के अस्सिटेंट गवर्नर व वरिष्ठ समाजसेवी  मिनेद्र  डागा, अध्यक्ष अशोक  राजपूत ने शाल,श्रीफल ,प्रतीक चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं प्रदान की।कदम संस्था से नारायण  सोनी,सुनील  सोनी, मनोहर लाल आरसे, सुरेन्द्र  पटेल, ने अनंत कृष्ण को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। उपरोक्त अवसर पर जिला पंचायत प्रतिनिधि ,गौसेवक पं रमाकान्त  शुक्ला, उपाध्याय , ब्रहाकुमारी संस्था से फुलवर सिंह  मेहरा, रामफल  वर्मा, दिघोरी के भूतपूर्व सरपंच दुर्गसिंह  मरैया, उत्तम सिंह  विश्वकर्मा, कान्हर गांव से प्रेमनारायण  जरहा, रंजीत  कौरव, पप्पू  सराठे, सेवक  सराठे की गरिमामयी उपस्थिति रही ।  सभी वरिष्ठजनों ने अनंत कृष्ण को शुभकामनाएँ के साथ गौ माता की दशा पर प्रकाश डालकर गौ सेवा करने का संकल्प भी दिलाया । कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी मुकेश बसेड़िया व आभार अनन्त कृष्ण द्विवेदी के पिता  पर्यावरण संरक्षक, पं मनोज  द्विवेदी ने किया।

Aditi News

Related posts