24.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा, जिला शिक्षा अधिकारी ने देखी शालाओं में आईसीटी लैब की व्यवस्थाएं 

जिला शिक्षा अधिकारी ने देखी शालाओं में आईसीटी लैब की व्यवस्थाएं

गाडरवारा। गत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी ने क्षेत्रीय शालाओं का भ्रमण कर उनमें स्थापित होने वाली आईसीटी लैब हेतु स्थल परीक्षण किया। उन्होंने गाडरवारा के बीटीआई स्कूल, शासकीय आदर्श स्कूल, कन्या उ मा विद्यालय, कन्या नवीन विद्या भवन सहित क्षेत्र के ग्राम आमगांव ,बनवारी एवं खुरसीपार के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयो स्थापित होने जा रहे आईसीटी लैब हेतु स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने बनवारी में लैब निरीक्षण के उपरांत शाला में स्थित गार्डन का अवलोकन किया एवं गार्डन को देखकर अत्याधिक प्रसन्नता व्यक्त की एवं आईसीटी लैब को भी सुंदर गार्डन की तरह ही संचालित करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया । डीईओ श्री कुर्मी ने प्राचार्यो से चर्चा करते हुए कहा कि आईसीटी लैब हेतु शालाओं में बेहतर बड़े कमरे हो जहां कम्प्यूटर पर्याप्त रूप से स्थापित हो सकें। कमरों में उच्च गुणवत्ता की विद्युत व्यवस्थाएं भी हों जिससे कि लैब के संचालन में व्यवधान न हो पाए। डीईओ के निरीक्षण के दौरान बीईओ प्रतापनारायण, प्राचार्य अनूप शर्मा,श्रीमती आरती पाठक जयमोहन शर्मा, के के वर्मा, मोहन मुरारी दुबे, आनंद चौकसे , मधुसूदन पटैल सहित शालाओं के शिक्षक उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts