34.1 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, जिला स्तरीय ओलंपियाड के लिए छात्र छात्राएँ रवाना, 4 बसों से रवाना हुए 7 जनशिक्षा केंद्रों के बच्चे 

जिला स्तरीय ओलंपियाड के लिए छात्र छात्राएँ रवाना, 4 बसों से रवाना हुए 7 जनशिक्षा केंद्रों के बच्चे

गाडरवारा। राज्य शिक्षा केंद्र के आदेशानुसार संकुल स्तर पर साईंखेड़ा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के बच्चों के लिए आयोजित ओलंपियाड प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चयनित हुए छात्र छात्राएँ जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 4 बसों से अलग अलग रवाना हुए। विदित हो कि 2 से 5 वी कक्षा के बच्चों के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड एवं 6 वी से 8 वी तक के छात्र छात्राओं के लिए हिंदी,अंग्रेजी, विज्ञान , गणित एव क्विज हेतु जिला स्तरीय 2 दिवसीय ओलंपियाड प्रतियोगिता डीईओ एच पी कुर्मी एवं डीपीसी आर के चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में नरसिंहपुर के नेहरू एवं एमएलबी स्कूलों में 23 एवं 24 फरवरी को होना है। उक्त जिला स्तरीय ओलंपियाड हेतु साईंखेड़ा ब्लॉक के सभी 7 जनशिक्षा केंद्रों के लगभग 112 बच्चे अलग अलग 4 रूटों की 4 बसों से रवाना हुए। 24 फरवरी के लिए सुबह 2 बसें 2 रूटों से रवाना होगी। उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय ओलंपियाड के लिए चयनित बच्चों का एकत्रीकरण उनके पालकों एवं शाला प्रभारियों के सहयोग से जनशिक्षा केंद्रों पर सुबह किया गया था। बसों को रवाना करवाने सबंधी आवश्यक व्यवस्थाओं के कार्य में बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया, मनीराम मेहरा, जनशिक्षक प्रशांत राय, देवी सिंह कीर, प्रदीप मालवीय, बनवारी लाल नागवंशी , मो अपसार खान, नेपाल झारिया, प्रकाश नामदेव,सिराज अहमद सिद्दिकी, यशपाल राजपूत,पवन राजौरिया, उत्तम वर्मा, सचिन लहरिया , पुष्पेश ठाकुर,रामफल चौधरी, संजय अवस्थी, सुरेन्द पटैल आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा। संपूर्ण व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिए जनपद शिक्षा केन्द्र साईंखेड़ा में कंट्रोल रूम भी बनाया गया था ।

Aditi News

Related posts