27.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा ,पूर्व छात्रो ने किया सम्मान 

पूर्व छात्रो ने किया सम्मान

गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बीटीआई) मे 1979 बैच के पूर्व छात्रों ने उस समय उन्हें शिक्षा देने वाले गुरुजनों एवं स्कूल के वर्तमान शिक्षको को सम्मानित करते हुए 1979 की यादों एवं अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर 1982 बैच के छात्रो को भी सम्मानित करते हुए विद्यालय हित मे उनके द्वारा कराये गए कार्यों को भी सभी ने सराहा। इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी ने शाला परिसर में पौधे लगाए तदोपरांत विद्यालय हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सभी का स्वागत प्राचार्य जयमोहन शर्मा सहित विद्यालय् के शिक्षको ने फूल माला पहनाकर किया । इस अवसर पर प्राचार्य जयमोहन शर्मा ने स्वागत भाषण में पूर्व छात्रो द्वारा विद्यालय को समय देने पर प्रसन्नता जाहिर की। कार्यक्रम में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं बीटीआई के पूर्व छात्र भरत जैन ने कार्यक्रम में कहा कि हम लोगों के जीवन की सफलता में बीटीआई स्कूल से मिली अच्छी शिक्षा का बड़ा योगदान है। हम सभी ने तय किया कि जिस स्कूल से हम सभी पढ़े है उस स्कूल के लिए भी हम कुछ कर सकें तो ये हमारे जीवन की बड़ी उपलब्धि होगी। भोपाल में मैनिट के डायरेक्टर एवं पूर्व छात्र नरेंद्र सिंह रघुवंशी ने उस समय स्कूल से मिला अच्छा ज्ञान आज हम लोगो के काम आ रहा है। उस समय स्कूल जीवन की यादें हम लोगो को भावुक कर देती है। कार्यक्रम में 1979 बेच के पूर्व छात्र गोपाल गुप्ता, डॉ सुशील वर्मा, आशीष जैन, सुरेन्द्र कोरी,लेखराम पटैल, शशिभूषण श्रीवास्तव,रजनीश जैन, श्रीकांत ब्रिजपुरिया,प्रमोद चौकसे, बद्री साहू एवं 1982 बैच के राजेंश कौरव, कृपाल पटैल, रजनीश गुप्ता, नरेंद्र सोनी, मनोज वशा , अजीत पटैल, राधारमण राय एवं प्रसन्न खत्री ने भी अपने संस्मरण साझा किए। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक मलखान सिंह मेहरा ने विद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर 1979 के पूर्व छात्रो ने विद्यालय के विकास के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका अर्पणा ब्राउन एवं आभार मनोज वशा ने किया। इस अवसर पर रिटायर्ड शिक्षक वी पी रघुवंशी, आर के मेहता विद्यालय से विनय शंकर शर्मा, के के राजोरिया,मनमोहन शर्मा, अनुज जैन, प्रमोद राय, शिल्पी गुप्ता, सुनीता शर्मा,गोल्हानी मेम सहित मधुसूदन पटैल, डी एस साहू एवं छात्र उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts