35.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,1763 चेतना दीप जलाकर मनाई अनोखी दीपावली ,मॉडल शाला तूमड़ा का अनुकरणीय आयोजन

गाडरवारा । विगत दिवस विकासखंड साईंखेड़ा अंतर्गत राज्य स्तरीय मॉडल शाला तूमड़ा में दीपावली को एक नये अंदाज में मनाया गया। जिला कलेक्टर रोहित सिंह,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरसिंहपुर सौरभ संजय सोनबणे एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विलसन की विशेष स्वीकृति लेकर शिक्षा चेतना यात्रा के प्रमुख एवं जिला कोर कमेटी सदस्य शिक्षक हल्केवीर पटैल ने अपनी शाला तूमड़ा में शिक्षा चेतना शिक्षक दल, शाला प्रबंधन समिति एवं स्काउट -गाइड के बच्चों व पूर्व छात्रों का सहयोग लेकर संपूर्ण जिले की ओर से जिले की प्रत्येक शाला का एक-एक दीप प्रज्ज्वलित कर कुल 1763 शिक्षा चेतना दीप जलाये । इस भव्य आयोजन में उपन्यासकार एवं साहित्यकार जितेन्द्र पटैल जबलपुर से विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे साथ ही संकुल प्राचार्य कैलाश पटैल, बी ए सी मनीराम मेहरा,वरिष्ठ शिक्षक रमेश कुमार सोनी,सहायक शिक्षक प्रफुल्ल दीक्षित, रेवती रमन पटैल, सुरेंद्र पटैल, पवन राजौरिया, पुहुप सिंह पटैल, ,एस एम सी अध्यक्ष चन्दन कुशवाहा, श्रीमती मुन्नीबाई पटैल , पुष्पराज साहू पूर्व छात्र ओमप्रकाश खमरिया, गौरीशंकर पटैल एवं बालकेबिनेट के बच्चों ने दीप प्रज्ज्वलित करने में बड़ी भूमिका निभाई। इस भव्य कार्यक्रम का संचालन शिक्षा चेतना के सिपाही शिक्षक प्रफुल्ल दीक्षित ने किया एवं नेस प्रभारी माध्यमिक शिक्षक पवन राजौरिया के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में मिट्टी के 1763 दीपक प्रज्ज्वलित कर शिक्षा जगत को यह संदेश दिया की धन से अधिक शिक्षा चेतना सर्वोच्च है। जिले की प्रत्येक शाला शिक्षा गुणवत्ता एवं स्वच्छता का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए करें । इस प्रकार के अनोखे व भव्य आयोजन पर जिला कलेक्टर ,जिला पंचायत सी ई ओ तथा डी ई ओ नरसिंहपुर द्वारा अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे प्रेरणा दायी बताया गया है।

Aditi News

Related posts