30.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,विद्युत विहीन शाला में दीपावली मनाकर किया उजियारा

गाडरवारा। विगत दिवस दीपावली के पावन अवसर पर समीपी ग्राम बगदरा की विद्युत विहीन शासकीय माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता ने मित्रो के साथ जाकर दीवाली मनाई । उन्होंने शाला परिसर में अनेक दीपक जलाकर शाला के अंधेरे को उजाले में तब्दील कर दिया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने बताया की हमारा स्कूल गांव में बसाहट से दूर बना हुआ है इस वजह से वहां विद्युत व्यवस्था नही है। स्कुल हमारा मंदिर है प्रकाश के पर्व दीपावली पर स्कूल में अंधेरा न रहे इस नाते मेने आज यहां आकर दीवाली मनाई है।

Aditi News

Related posts