18.1 C
Bhopal
December 8, 2023
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा, बीईओ ने किया निदानात्मक कक्षाओं का निरीक्षण 

बीईओ ने किया निदानात्मक कक्षाओं का निरीक्षण

गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण ने नगर की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कन्या नवीन विद्या भवन, बीटीआई स्कूल एवं शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करते हुए निदानात्मक कक्षाओं का अवलोकन किया। उन्होंने इस अवसर पर शिक्षको एवं छात्र छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि सबसे पहले सरल प्रश्नों को हल करने का अभ्यास कराएं उंसके बाद ही कठिन प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करवाएं । उन्होंने छात्र छात्राओं को प्रतिदिन गृहकार्य दिए जाने की बात पर जोर देते हुए कहा कि गृहकार्य को नियमित रूप से जाँचकर गलतियों पर गोला लगाकर उंसके बाजू में सही उत्तर लिखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि घर पर पढ़ाई के लिए अधिक से अधिक समय छात्र छात्राएँ दें एवं रिवीजन अधिक से अधिक होना चाहिए। बीईओ के निरीक्षण अवसर पर प्राचार्य अनूप शर्मा, आरती पाठक, जयमोहन शर्मा एवं के के वर्मा एवं स्कूलो के छात्र छात्राएँ मौजूद रहे।

Related posts