24.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, साँगई में गणित दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित 

साँगई में गणित दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

गाडरवारा। गत दिवस समीपी ग्राम साँगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शाला के छात्र छात्राओं में गणितीय समझ विकसित करने के उद्देश्य से प्रश्नमंच, तात्कालिक भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमे सभी बच्चों ने सहभगिता की। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र का शाला के शिक्षको ने पूजन एवं माल्यार्पण कर किया तदोपरांत शाला के प्रधानपाठक दशरथ प्रसाद जाटव ने अपने उदबोधन में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाए जाने से जुड़ी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए गणित विषय के माध्यमिक शिक्षक एवं कार्यक्रम निर्देशक मधुसूदन पटैल ने श्री निवास रामानुजन के बारे में छात्र छात्राओं को बताते हुए गणितीय प्रश्न पूछे। प्रश्नमंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान 8 वी की छात्रा गुड़िया केवट , तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में 6 वी की छात्रा साधना केवट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा रंगोली प्रतियोगिता में गणितीय आकृतियों को आकर्षक ढंग से बनाने पर प्रथम स्थान 7 वी की छात्रा प्रीति केवट ने प्राप्त किया। सभी विजयी छात्राओं को शिक्षको द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया एवं सांत्वना पुरुकार दिए गए। इस अवसर पर निशुल्क शिक्षा देने वाले शिक्षक श्यामस्वरूप खरे, ज्योति धानक सहित शाला के समस्त शिक्षक एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts