30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
धर्म

गाडरवारा, 31 जुलाई दिन सोमवार को मां नर्मदा के थरेरी घाट से डमरू घाटी शिव धाम गाड़रवारा तक निकलेगी विशाल सार्वजनिक कांवड यात्रा

31 जुलाई दिन सोमवार को मां नर्मदा के थरेरी घाट से डमरू घाटी शिव धाम गाड़रवारा तक निकलेगी विशाल सार्वजनिक कांवड यात्रा

चलो बुलावा आया है,डमरू घाटी वाले भोले बाबा ने कांवड लेकर बुलाया है

गाड़रवारा । 31 जुलाई दिन सोमवार को भूल न जाना माँ नर्मदा का जल कांवड में जरूर लाना। बड़े ही हर्ष के साथ आप सभी को विदित किया जाता है कि भगवान त्रिकालदर्शी देवाधिदेव महादेव की असीम अनुकंपा एवं मां नर्मदा की तथा श्री राजराजेश्वरी के आशीर्वाद से शिव आराधना के पुण्य पर्व श्रावण मास के पावन अवसर पर मां नर्मदा के पवित्र जल से भगवान नर्मदेश्वर महादेव डमरू घाटी वाले भोले बाबा का भक्तिमय जलाभिषेक करने हेतु क्षेत्र के सभी शिव भक्तों के द्वारा विशाल सार्वजनिक कांवड़ यात्रा का आयोजन दिनांक 31 जुलाई 2023 दिन सोमवार को किया जा रहा है। यह सार्वजनिक कावड़ यात्रा मां नर्मदा के थरेरी घाट से प्रारंभ होकर बिछुआ, नरवारा लिलवानी , सुकरी कोडिया होते हुए शिव धाम डमरू घाटी पर पहुंचेगी । जहां शिवभक्त सभी कांवड़िया भगवान नर्मदेश्वर का पूजन अर्चन कर कांवड में लाए हुए पवित्र मां नर्मदा जल से मंत्रोच्चारण के साथ जलाभिषेक करेंगे। सार्वजनिक कांवड़ यात्रा के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भस्म रमैया उज्जैन वाले भी इस यात्रा में सम्मिलित होकर अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे। क्षेत्र के सभी धर्म प्रेमी शिव भक्तों से विनम्र आग्रह है कि 31 जुलाई को श्रावण मास के पवित्र सावन सोमवार के दिन सार्वजनिक कावड़ यात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें। इस सार्वजनिक कावड़ यात्रा के संचालक भगवान भूतनाथ त्रिकालदर्शी स्वयंभू स्वयं है,एवं व्यवस्थापक में आप,हम ,सभी हैं ।

Aditi News

Related posts