29 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
धर्म

गाड़रवारा, मां नर्मदा के थरेरी घाट से डमरू घाटी शिव धाम गाड़रवारा तक निकली भव्य एवं विशाल सार्वजनिक कांवड यात्रा

मां नर्मदा के थरेरी घाट से डमरू घाटी शिव धाम गाड़रवारा तक निकली भव्य एवं विशाल सार्वजनिक कांवड यात्रा

छोटे छोटे बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग भी बोल बम के जयकारे लगाते हुए पैदल चलकर पहुँचे शिवधाम डमरू घाटी

 मां नर्मदा की पूजन अर्चना, चुनरी भेंटकर शिव भक्तों ने कांवड यात्रा प्रारंभ की

गाड़रवारा । गत दिवस प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी देवाधिदेव महादेव का लस्सी भगवान भूलना सजनी के संचालन में तथा आप, हम, सभी के सहयोग से सार्वजनिक कावड़ यात्रा समिति के तत्वाधान में मां नर्मदा के थरेरी घाट से डमरू घाटी शिव धाम गाड़रवारा तक शिव भक्तों ने बड़े ही उत्साह एवं भक्ति भाव से निकाली भव्य एवं विशाल सार्वजनिक कांवड यात्रा । कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां नर्मदा के तट थरेरी घाट में पहुंचकर सभी कांवड़ियों ने मां नर्मदा जी की पूजन अर्चन एवं नर्मदाष्टक का पाठ करते हुए मां रेवा को ध्वज तथा चुनरी चढ़ाकर आरती कर प्रसादी भेंट की गई। तदोपरांत शिव भक्तों ने मां नर्मदा के पवित्र जल को कांवड में भरकर कर कांवड की पूजा कर शिव धाम डमरू घाटी गाडरवारा के लिए कांवड यात्रा प्रारम्भ की।

कांवड़ यात्रा में भस्म रमैया की विशेष प्रस्तुति हुई शामिल 

इस सार्वजनिक कांवड़ यात्रा मे भस्म रमैया सागर वालों के द्वारा जगह जगह विभिन्न स्थानों पर मंदिरों एवं चौराहों पर अपनी डमरू त्रिसूल के साथ बाद यंत्रों को बजा कर विशेष प्रस्तुति देकर आकर्षण का केंद्र बनी ।

कांवड़ियों ने शिवधाम डमरू घाटी में पहुंचकर भगवान् नर्मदेश्वर का मंत्रोच्चारण के साथ भक्तिमय जलाभिषेक कर पूजन अर्चना की

इस सार्वजनिक कांवड यात्रा में लगभग देड हजार की तादात में शिव भक्त शामिल हुए जिसमें छोटे छोटे बच्चे, महिलाएं , बुजुर्ग युवा सभी अपने काँधे पर पर कांवड रखकर पैदल चलकर थरेरी से विछुआ, नरवारा, लिलवानी सुकरी कौड़िया होते हुए शिव धाम डमरु घाटी पहुंचे जहां उन्होंने अपनी कावड़ में लाये हुए मां नर्मदा के पवित्र जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन व आरती कर भगवान् भोले नाथ को प्रसाद भेंट किया।

सार्वजनिक यात्रा के कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर एवं जगह-जगह हुआ स्वागत

विशाल सार्वजनिक कावड़ यात्रा जोकि नर्मदा तट थरेरी घाट से प्रारंभ हुई थी जिसका स्वागत सभी शिव भक्तों ने बिछुआ ,नरवारा, लिलवानी, सुकरी ,कोडिया तथा कई स्थानों पर शिव भक्त कावड़ियों के उपर पुष्प वर्षा की गई तथा सभी को जल एवं चाय,सर्बत,पिलाकर तथा फलाहार कराकर समाजसेवी तथा ग्राम वासियों भक्तों ने कांवडियों का जगह जगह स्वागत किया ।

हजारों की तादाद में भक्तों ने पाई प्रसादी

सार्वजनिक कावड़ यात्रा समिति के द्वारा शिवांगन कालोनी के पास रोड पर बने टीन सेड में सभी कांवरियों के लिए बैठकर प्रसादी लेने की व्यवस्था की गई थी जिसमे हजारों शिव भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की ।

सार्वजनिक कांवड़ यात्रा समिति ने सभी का माना आभार

पतित पावन मां नर्मदा की असीम कृपा से 31 जुलाई को श्रावण मास के पवित्र सावन सोमवार के दिन थरेरी घाट से शिव धाम डमरू घाटी गाडरवरा तक देवाधिदेव, महादेव ,त्रिकालदर्शी, भगवान, भोलेनाथ ,स्वयंभू के संचालन में आप, हम, सभी के सहयोग से निकाली गई इस भव्य और विशाल सार्वजनिक कांवड़ यात्रा के सफल होने पर सभी दानदाताओं को, सभी स्वागत कर्ताओं को, सभी शिव भक्तों को, सभी पत्रकार बंधुओं को , स्वास्थ्य विभाग को पुलिस विभाग को एवं अन्य सभी सहयोगियों को सार्वजनिक कांवड़ यात्रा समिति की ओर से बहुत बहुत आभार।

Aditi News

Related posts