29 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही।

इंदौर

*76 सिलेंडर और 3 लोडिंग वाहन किये जप्त*

*आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं चोर बाजारी अधिनियम अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध।

कलेक्टर श्री मनीष सिंह के आदेश पर तथा अपर कलेक्टर खाद्य श्री अभय बेडेकर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे माफिया अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को जिला आपूर्ति नियंत्रक के निर्देशन में टीम द्वारा न्यू इन्द्रा एकता नगर मूसाखेड़ी में जांच की गयी। मौके पर योगेन्द्र सिंह पिता गिरधारी लाल सिंह चौहान द्वारा विभिन्न कंपनियों के गैस सिलेंडर की भारी मात्रा में अवैध गोदाम बनाकर भंडारण, क्रय-विक्रय रिहायसी इलाके में किया जा रहा था।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम.एल. मारु ने बताया कि मौके पर अवैध गोदाम में विभिन्न कंपनियों के 18 भरे हुए, 1 खाली सिलेंडर गोदाम के अंदर एवं गोदाम के बाहर एक वाहन में 4 भरे, 16 खाली सिलेंडर तथा एक अन्य वाहन में 7 खाली सिलेंडर पाये गये। इसके अलावा योगेन्द्र सिंह को अवैध रूप से विक्रय करने हेतु लाये गये मंगल श्री गैस एजेंसी के वाहन में 3 भरे तथा 27 खाली सिलेंडर पाये गये। उक्त सिलेंडर हॉकर कृष्णा वेलिम पिता धुलजी वेलिम द्वारा बिना बिल वाउचर के अवैध बिक्री हेतु योगेन्द्र सिंह चौहान को देने हेतु लाये गये थे। टीम द्वारा सिलेंडर जप्त कर कार्यवाही की गयी।
मूसाखेडी में योगेन्द्र सिंह चौहान द्वारा रिहायसी इलाके में भारी मात्रा में भरे हुए सिलेंडर रखना, जो कि आम जन की सुरक्षा की दृष्टि से भी घातक है एवं उनका क्रय-विक्रय, कालाबाजारी करना पाये जाने तथा मौके पर मंगल श्री गैस एजेंसी के हॉकर द्वारा अनाधिकृत व्यक्ति को सिलेंडर प्रदाय करने एवं मंगल श्री गैस एजेंसी द्वारा अनाधिकृत व्यक्ति को कालाबाजारी से सिलेंडर उपलब्ध कराने पर कुल 25 भरे, 51 खाली सिलेंडर एवं 3 लोडिंग वाहनों को जप्त कर उपरोक्त तीनों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं प्रकरण में एफ.आई.आर और सिलेंडर की कालाबाजारी पर चोर बाजारी अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम.एल. मारु, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री आईपीएस सेंगर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री अविनाश जैन, अंकुर गुप्ता, राहुल शर्मा, सुश्री सोनी दिनकर द्वारा प्रकरण में तत्काल कार्यवाही की गयी है।

Aditi News

Related posts