37.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,अभियान शिकंजा’’ लगभग 70 पेटी विदेशी शराब 3 लक्जरी वाहनों सहित 50 लाख रूपये की पकडी गयी

‘‘अभियान शिकंजा’’ लगभग 70 पेटी विदेशी शराब 3 लक्जरी वाहनों सहित 50 लाख रूपये की पकडी गयी

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त आरोपियेां को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री कमल मौर्य, तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर. पाण्डे, के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच थाना संजीवनीनगर की टीम द्वारा 1 आरोपी को लगभग 70 पेटी विदेशी शराब एवं 3 लक्जरी वाहनों सहित पकडा गया है।

 

आज दिनंाक 2-9-23 की देर रात क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आयुषी पाम ग्रीन अपार्टमेण्ट के पास काले रंग की बिना नम्बर की स्कार्पियो में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब का परिवहन करने के लिये खड़ा है सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना संजीवनी नगर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां पुलिस केा देखकर मुखबिर के बतायी स्कार्पियो का चालक गाड़ी लेकर भागा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम देवेन्द्र उर्फ दीपू शर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी बेलखेड़ा बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर स्कापिर्यो में 12 पेटी जिसमें रायल स्टेग की 1 , मेकडावल की 3 पेटी, बैगपाईपर 4 पेटी, 8 पीएम की 1 पेटी, ग्रीनपार्क की 1 पेटी , आफिसर च्वाईस की 1 पेटी, बकार्र्डी ब्लेक 1 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 1 लाख 11 हजार 144 रूपये की रखी होना पायी गयी जिसे मय स्कार्पियो के जप्त किया गया, आरोपी द्वारा उक्त शराब के संबंध पूछताछ पर 2 अन्य गाड़ियों में शराब लोड कर दोनों गाड़ियों को आयुषी पाम ग्रीम की पार्किंग में छुपा कर खड़ी करना बताया, आरोपी की निशादेही पर आयुषी पाम ग्रीन की पार्किंग में दबिश दी गयी जहॉ एक सफेद रंग की सफारी स्टोर्म क्रमांक एमपी 20 सीजी 0388 एवं काले रंग की कीया सेल्टोस क्रमांक एमपी 20 सीके 0088 में खडी मिली दोनों गाड़ियों की तलाशी लेने पर सफारी में 35 पेटी जिसमें बैगपाईपर की 11 पेटी, सिग्नेचर शराब की 7 पेटी, रायल स्टेग की 9 पेटी, 8 पीएम की 1 पेटी, रायल चैलेन्जर की 1 पेटी, बकार्ड़ी ब्लेक 1 पेटी, बकार्डी लेमन 1 पेटी, बकार्डी व्हाइट 1 पेटी, मेकडावल रम के पाव की 2 पेटी, मेकडावल रम 1 पेटी अग्रेजी शराब कीमती लगभग 3 लाख 73 हजार 496 रूपये की रखी होना पायी गयी इसी प्रकार कीया सेल्टोस क्रमांक एमपी 20 सीके 0088 की तलाशी लेने पर 19 पेटी जिसमें सिग्नेचर शराब की 2 पेटी, 8 पीएम की 4 पेटी, आफिसर च्वाईस की 1 पेटी, ब्लेंडर प्राईड की 2 पेटी, जिनियस पाव की 4 पेटी, मैकडावल रेड रम की 2 पेटी, ओल्ड मंक 2 पेटी, अग्रेजी शराब तथा किंग फीसर बीयर केन 2 पेटी कुल कीमती लगभग 1 लाख 53 हजार 876 रूपये की रखी मिली। आरोपी के कब्जे से तीनों गाड़ियों में रखी अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 6 लाख 38 हजार 516 रूपये एवं 1 स्कार्पियो, 1 सफारी एवं 1 किया सैल्टोस कार कीमती 45 लाख रूपये के जप्त करते हुये आरोपी देवेन्द्र पाण्डे उर्फ दीपू के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त शराब कहॉ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी संजीवनीनगर श्रीमति पूर्वा चौरसिया, चौकी प्रभारी बस स्टैण्ड नितिन पाण्डे, तथा क्राईम बं्राच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर सिंह, सादिक अली, हरिशंकर गुप्ता, मानस उपाध्याय, संतोष दीक्षित, रामसहाय, शेषनारायण, प्रभात परिहार, मुकेश परिहार, आरक्षक राहुल , अनूप सिंह, सतीश दुबे, सैेनिक अरविन्द, थाना संजीवनी नगर के उप निरीक्षक भद्दूलाल धुर्वे, आरक्षक आशुतोष सुरेन्द्र , रंजीत यादव एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल एवं आरक्षक भगवान की सराहनीय भूमिका रही। आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी संजीवनीनगर श्रीमति पूर्वा चौरसिया, चौकी प्रभारी बस स्टैण्ड नितिन पाण्डे, तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर सिंह, सादिक अली, हरिशंकर गुप्ता, मानस उपाध्याय, संतोष दीक्षित, रामसहाय, शेषनारायण, प्रभात परिहार, मुकेश परिहार, आरक्षक राहुल , अनूप सिंह, सतीश दुबे, सैेनिक अरविन्द, थाना संजीवनी नगर के उप निरीक्षक भद्दूलाल धुर्वे, आरक्षक आशुतोष सुरेन्द्र , रंजीत यादव एवं थाना गढ़ा के प्रधान पुरुषोत्तम आरक्षक राहुल, पुष्पराज तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक भगवान की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts